Home Latest News & Updates योगी का तीखा प्रहार: विकास में रोड़ा अटकाना कांग्रेस की फितरत, मूर्तियों को तोड़ने का फैला रही अफवाह

योगी का तीखा प्रहार: विकास में रोड़ा अटकाना कांग्रेस की फितरत, मूर्तियों को तोड़ने का फैला रही अफवाह

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
योगी का तीखा प्रहार: विकास में रोड़ा अटकाना कांग्रेस की फितरत, मंदिरों को तोड़ने का सफेद झूठ फैला रही

CM Yogi In Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस पर काशी विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.

CM Yogi In Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस पर काशी विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. कहा कि जब काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा था, तब भी कुछ लोगों ने साजिशें रची थीं. यहां तक कि जिन वर्कशॉप में मूर्तियां बनती हैं, वहां से टूटी हुई मूर्तियों के अवशेष लाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए और सफेद झूठ फैलाया गया कि मंदिर तोड़े जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि दरअसल पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर काशी के मंदिर व मणिकर्णिका घाट को तोड़ने के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं आरोपों का जवाब देने के लिए सीएम खुद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने इन वीडियो की सत्यता को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यहां पर पिछले 11 वर्षों में हुए समग्र विकास की परियोजना को बाधित करने के लिए जो साजिशें रची जा रही हैं और जिस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है, इसके बारे में सही तथ्य जनता के सामने आ सकें, इसीलिए मुझे आज यहां पर आना पड़ा.

देश की जीडीपी में काशी का योगदान 1.3 लाख करोड़

उन्होंने कहा कि काशी के प्रति हर सनातन धर्मावलम्बी व हर भारतवासी अपार श्रद्धा का भाव रखता है, लेकिन स्वतंत्र भारत में काशी को जो सम्मान मिलना चाहिए था, काशी का जो विकास होना चाहिए था, वो नहीं हुआ. पिछले 11 वर्षों में काशी एक बार फिर अपनी आध्यात्मिक व सांकृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उनका संवर्धन कर रही है और भौतिक विकास के माध्यम से नई ऊंचाइयों को भी प्राप्त कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं और वह अक्सर अपने भाषणों में कहते हैं कि ‘मेरी काशी’. प्रारम्भ से ही उन्होंने कहा है कि काशी की पुरानी काया को संरक्षित करते हुए उसे नए कलेवर के रूप में देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए और उसी के अनुरूप काशी की परियोजनाएं तैयार हुईं. कहा कि देश की जीडीपी में काशी का योगदान 1.3 लाख करोड़ है. कॉरिडोर बनने के बाद काशी में आए परिवर्तन को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बनने से पहले यहां प्रतिदिन औसतन पांच हजार से 25 हजार श्रद्धालु आते थे.

काशी विश्वनाथ धाम पर भी कांग्रेस ने लोगों को किया था गुमराह

कहा कि कॉरिडोर बनने के बाद प्रतिदिन सवा लाख से डेढ़ लाख श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे हैं. विशेष अवसरों पर यह संख्या 6 से 10 लाख तक पहुंचती है. गतवर्ष 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन किए. बाबा विश्वनाथ धाम बनने के बाद से अब तक अकेले काशी ने देश की जीडीपी में 1.3 लाख करोड़ रुपए का योगदान किया है. सीएम ने सीधे-सीधे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब काशी विश्वनाथ धाम बन रहा था, तब भी कांग्रेस ने सफेद झूठ फैलाया कि मंदिर तोड़े गए, जो कि सरासर गलत है. उन मंदिरों का पुनरुद्धार हुआ है, वे आज भी वैसे ही हैं. फर्क इतना है कि पहले जीर्णशीण हालत में थे, अब उनका पुनरुद्धार हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सौ वर्ष पहले माता अन्नपूर्णा की मूर्ति यहां से चोरी कर यूरोप पहुंचा दी गई थी. प्रधानमंत्री के प्रयास से वह मूर्ति वापस आई और काशी विश्वनाथ में उसकी स्थापना की गई. सीएम योगी ने कांग्रेस से सवाल किया कि 1947 से लेकर 2014 तक ज्यादातर समय केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रहीं, आखिर उन्होंने यह प्रयास क्यों नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में भारत की विरासत के प्रति सम्मान का भाव ही नहीं था. तुष्टीकरण की राह पर चलकर भारत की आस्था का अपमान करने वाली कांग्रेस कभी भी भारत की विरासत का सम्मान नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ेंः TMC पर तीखा हमला: बंगाल में बोले मोदी- मतुआ समुदाय को डरने की जरूरत नहीं

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?