Kailash Mansarovar Yatra Full Information: अगर आपके मन में कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने की इच्छा है तो आज हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी विस्तार में बताएंगे.
18 November, 2025
Kailash Mansarovar Yatra Full Information: सनातन धर्म में कैलाश पर्वत और मानसरोवर को झील का बेहद खास महत्व है. कैलाश मानसरोवर की यात्रा हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के लोंगों के लिए पवित्र मानी जाती है. सनातन धर्म में कैलाश पर्वत को भगवान शिव और मां पावर्ती का निवास स्थल कहा गया है. कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील तिब्बत में स्थित हैं. हर साल यहां श्रद्धालु यात्रा करने जाते हैं. भारत और चीन के बीच संबंध सुधरने के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा को 2025 में फिर से शुरू किया है, इससे पहले यह पांच सालों से बंद थी. माना जाता है कि कैलाश पर्वत की यात्रा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. अगर आपके मन में कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने की इच्छा है तो आज हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी विस्तार में बताएंगे.
दो मार्गों से होती है कैलाश मानसरोवर यात्रा
कैलाश मानसरोवर यात्रा दो मार्गों से की जाती है. एक उत्तराखंड के पास लिपुलेख से शुरू होती है, जिसमें 5 बैच 22 दिनों की यात्रा करते हैं. वहीं दूसरा मार्ग नाथू ला पास, सिक्किम का है. यहां से 10 बैच 21 दिनों की यात्रा करते हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन
कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए आपको विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट kmy.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बता दें यह यात्रा हर साल जून से सितंबर के बीच आयोजित करवाई जाती है. आपको इससे पहले मार्च से अप्रैल के बीच में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं.
यात्रा के लिए जरूरी नियम
- यात्रा करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए
- आपके पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए, जो 6 महीने के लिए वैध हो
- आपकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच हो.
- आपको बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 25 या उससे ज्यादा होना चाहिए
- आप शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए.
मेडिकल जांच के लिए यात्रियों को दिल्ली में आईटीबीपी के कैंप में बुलाया जाता है. अगर किसी भी यात्री को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या हृदय से जुड़ी कोई परेशानी है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती.
कैलाश मानसरोवर यात्रा का कुल खर्च
कैलाश मानसरोवर यात्रा का खर्च रास्ते के हिसाब से अलग-अलग होता है. यात्रा दो रास्तों से होती है, इसलिए खर्च थोड़ा अलग होता है. लिपुलेख पास (उत्तराखंड) से कैलाश मानसरोवर जाने में हर व्यक्ति का खर्च लगभग ₹1.74 लाख आता है. नाथू ला पास (सिक्किम) से यात्रा करने में हर व्यक्ति का खर्च लगभग ₹2.83 लाख आता है. कम खर्च में कैलाश मानसरोवर जाने के लिए, आप जमीन का रास्ता चुन सकते हैं, जो हेलीकॉप्टर वाले रास्ते से सस्ता है. इसके अलावा, अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो आप उत्तर प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें ₹1 लाख तक की सब्सिडी मिलती है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ फैशन नहीं है लड़कों का कान छिदवाना, साइंस और शास्त्र में छिपे हैं इसके फायदे
