Home खेल कन्याकुमारी में 2.5 साल के बच्चे ने 100 मीटर दौड़ और वेटलिफ्टिंग में बनाया विश्व रिकॉर्ड, उम्र को दे रहे मात

कन्याकुमारी में 2.5 साल के बच्चे ने 100 मीटर दौड़ और वेटलिफ्टिंग में बनाया विश्व रिकॉर्ड, उम्र को दे रहे मात

by Live Times
0 comment
तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के मनियलमुडू इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 2.5 साल के उम्र में सायरियश ने कमाल कर दिखाया है.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के मनियलमुडू इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 2.5 साल के उम्र में सायरियश ने कमाल कर दिखाया है.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. 2.5 साल का सायरियश उम्र में भले ही छोटा दिखता हो लेकिन इसके कारनामे कमाल के हैं. छोटी सी उम्र में इनके नाम दो विश्व रिकॉर्ड हैं. पहला 40 सेकंड में 100 मीटर दौड़ना और दूसरा 15 किलोग्राम वजन उठाना है.

कद से बड़ा रिकॉर्ड

महज दो साल और पांच महीने की उम्र में सायरियश ने 40 सेकंड में 100 मीटर दौड़कर मौजूदा रिकॉर्ड को एक मिनट से पीछे छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने 15 किलो वजन उठाया, जिसे आमतौर पर बड़े बच्चों ही उठा पाते हैं.

बुक में दर्ज की गई रिकॉर्ड

सायरियश की कामयाबी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज की गई है. वहीं, वेटलिफ्टिंग में मिली उनकी सफलता को वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने शामिल किया है.

बुधिया सिंह को भी छोड़ा पीछे

बुधिया वही लड़का है जिसने महज 4 साल की उम्र में बिना रुके 65 किलोमीटर दौड़कर विश्व का सबसे युवा मैराथन बना था. साल 2006 में 4 साल की उम्र में बुधिया ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया था. भुवनेश्वर के बीच 65 किमी की रेस पूरी करके सबका ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें: 19 फरवरी से शुरू होगा भारत का ICC चैंपियनशिप में अभियान, जानिये कब होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?