IPL Suspension Lift: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एकबार फिर उन्हें इस सीजन के बाकी बचे IPL मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. भारत-पाकिस्तान में हुई टेंशन के बीच IPL को सस्पेंड किया गया था. IPL को सस्पेंड करने पर बीसीसीआई ने कहा था कि तनाव के इस माहौल में क्रिकेट का जारी रखना जरूरी नहीं रह जाता है.
IPL Suspension Lift: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 17 मई से फिर शुरू होगा जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिस्टार्ट हो रहे सीजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है और वेन्यू पर भी अपडेट दिया गया है. बीसीसीआई के मुताबिक, छह स्थानों पर सीजन के बाकी बचे 17 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला तीन जून को होगा. बीसीसीआई ने कहा कि सीजन को दोबारा से शुरू करने का फैसला सरकार, सिक्योरिटी एजेंसी और सभी मुख्य स्टेकहोल्डर्स से बातचीत के बाद ही लिया गया है.
कब से शुरू होंगे प्लेऑफ?
मिली जानकारी के मुताबिक, पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर का मुकाबला 30 मई को होगा. एक जून को दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. हालांकि, प्लेऑफ मैचों के वेन्यू अभी तक तय नहीं हुए हैं और बीसीसीआई ने कहा कि प्लेऑफ वेन्यू की डिटेल बाद में शेयर की जाएगी. बीसीसीआई ने इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों का आभार जताया और कहा कि इनकी वजह से ही क्रिकेट की दोबारा से सुरक्षित वापसी हुई है. बोर्ड ने लीग के सफल समापन को सुनिश्चित करने की भी प्रतिबद्धता जताई है.
क्यों रद्द हुआ था IPL?
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच IPL को सस्पेंड किया गया था. इसी कड़ी में आठ मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच बीच में ही रोकना पड़ा था. बड़ा सवाल विदेशी खिलाड़ियों की अवेलिबिलिटी को लेकर भी उठ रहा था. हालांकि, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया था कि विदेशी खिलाड़ी लीग के बाकी बचे मैचों का हिस्सा होने या ना होने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं और इस संबंध में किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा.

कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल?
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो यहां गुजरात टाइटंस टॉप पर कायम है तो आरसीबी दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स तो चौथे पायदान पर मुंबई इंडियंस काबिज है. चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. इस सीजन के खिताब के दावेदारों की बात करें तो आरसीबी और मुंबई इंडियंस सबकी फेवरेट बताई जा रही हैं. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स भी कह चुके हैं कि आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच ही फाइनल का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही टीमों का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो हर डिपार्टमेंट में मजबूत नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement : ये 3 खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड को कर सकते हैं टेकओवर
