Charu Asopa 6 Saree Designs: आज आपके लिए चारू असोपा का एथनिक कलेक्शन लाए हैं. उनके जैसे आउटफिट्स नई दुल्हन पर खूब अच्छे लगेंगे.
13 May, 2025
Charu Asopa 6 Saree Designs: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर चारू असोपा अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके एथनिक आउटफिट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. अगर आप इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं तो फिर उनके जैसे आउटफिट्स अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें. हालांकि, ये कपड़े नई दुल्हन के साथ-साथ यंग गर्ल्स पर भी काफी अच्छे लगेंगे.

पश्मीना साड़ी
चारू असोपा का ये एलिगेंट लुक बहुत ही शानदार है. उन्होंने एक प्रिंटेड पश्मीना साड़ी को बड़ी ग्रेस के साथ कैरी किया. सिंपल हेयरस्टाइल और झुमकी के साथ उन्होंने इस लुक को और खास बनाया.

राजस्थानी चुनरी साड़ी
लाल रंग की राजस्थानी चुनरी साड़ी को चारू असोपा ने मैचिंग रंग के बोट नेक ब्लाउज के साथ पहना. रेड चोकर और राजस्थानी कंगन और माथापट्टी के साथ उन्होंने इस लुक को कम्पलीट किया.

टिश्यू साड़ी
ब्लैक कलर की टिश्यू साड़ी में चारू असोपा का रॉयल लुक किसी का भी दिल जीत सकता है. इस साड़ी को उन्होंने ब्लैक कलर के स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt से Suhana Khan तक, शिफॉन साड़ियों की शौकीन हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं; आप भी करें ट्राई

कॉटन साड़ी
नियॉन ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी में चारू असोपा का समर लुक बहुत ही बढ़िया लग रहा है. उन्होंने सिंपल हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया.

लहंगा
आज कल लहंगा और साड़ी में भी लड़कियां वेस्टर्न टच दे देती हैं. वहीं, अगर आपको कम्पलीट ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो फिर चारू असोपा से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

राजस्थानी पोशाक
राजस्थानी पोशाक राजपूत महिलाओं के लिए बहुत खास होती है. अगर आप भी इस रॉयल फीलिंग को जीना चाहती हैं तो चारू असोपा की तरह राजपूती पोशाक पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सिर से लेकर पांव तक Eesha Rebba लगती हैं बवाल, आप भी उनका स्टाइल कॉपी करके दिख सकती हैं कमाल
