UP SIR Issue : एसआईआर का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अंग्रेजी हुकूमत के जमाने से भी बदतर स्थिति में धकेल सकती है.
UP SIR Issue : बिहार के बाद चुनाव आयोग (EC) ने देश भर में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराने किया था और इसकी प्रक्रिया अब शुरू हो गई. यही वजह है कि विपक्ष एकमुश्त होकर लगातार इलेक्शन कमीशन और केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग के वोटर रोल के SIR पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह देश के लोगों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है, जो लोगों को कॉलोनियल जमाने से भी बदतर हालत में धकेल सकती है.
ड्रेमोक्रेसी के साथ फ्रॉड किया जा रहा : SP
अखिलेश यादव ने गुरुवार की शाम को एक्स हैंडल पर एक 20 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के सहयोगियों समेत सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होकर BJP की इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने की अपील की. रोल रिवीजन एक्सरसाइज पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह डेमोक्रेसी के साथ फ्रॉड है और लोगों को इससे सतर्क रहना चाहिए. आज वोट काटे जा रहे हैं, कल लैंड रिकॉर्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिजर्वेशन और उसके मध्य वर्ग परिवारों के बैंक खाते हटा दिए जाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि यह इस देश के लोगों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है जिससे कॉलोनियल जमाने से भी ज़्यादा बुरे हालात पैदा होंगे. अब समय आ गया है कि हम लोग अपने एक वोट की रक्षा खुद करें.
लोगों को होना चाहिए एकजुट
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जो पार्टियों अभी बीजेपी को समर्थन दे रही हैं, वे सबसे पहले खत्म हो जाएंगी. साथ ही उन्होंने बीजेपी, उसके सहयोगी दल, राज्य सरकार और चुनाव आयोग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों पर सिस्टम पर कब्जा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आइए हम देश को बीजेपी नेताओं और उनके सहयोगियों की खुली लूट से बचाने के लिए और अपने वोट से मिली अपनी पहचान को बचाने के लिए एकजुट हों. नहीं तो वह कल बाहरी घोषित करने में समय नहीं लगाएंगे. बता दें कि एसआईआर की प्रक्रिया वर्तमान में 9 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेश में चल रही है. चुनाव आयोग ने कहा कि उसके बूथ लेवल ऑफिसर वोटर्स को आधे-अधूरे एन्यूमरेशन फॉर्म देने के लिए फैल गए हैं और जरूरी कागजात भरने में भी उनकी मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी का आज उडुपी में रोड शो, गोवा में भगवान राम की 77 फीट प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे
