Home Topic Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग

Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग

by JP Yadav
0 comment
Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग

Introduction

Delhi Trade Fair 2024 : दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 (India International Trade Fair 2024) जारी है. 14 नवंबर से शुरू Trade Fair 2024 27 नवंबर तक चलेगा. इस मेले में 18 नवंबर तक केवल बिजनेस वर्ग के लोगों को ही एंट्री दी गई. इसके बाद यानी 19 नवंबर से मेले में आम दर्शकों की एंट्री शुरू हो गई है. अगर आप भी इस मेले में बतौर दर्शकों आना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए बहुत जरूरी है. इस स्टोरी में हम बताएंगे कि 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में कब और कैसे आएं? कहां से टिकट लें और अगर निजी वाहन से आ रहे हैं तो कहां पर अपने वाहन पार्क करें.

Table Of Content

  • कैसे पहुंचें मेले में
  • मेले में आने से पहले नोट कर लें जरूरी बात
  • कहां से मिलेगी एंट्री ?
  • डिटेल में जानें किन गेटों से मिलेगी एंट्री और कहां से नहीं ?
  • नोट कर लें ये जरूरी बात
  • यहां से परिवर्तित होंगे मार्ग
  • कहां करें वाहन पार्क
  • मेले में क्या है खास
  • टिकट की कीमत क्या होगी?
  • कहां और कैसे खरीदें टिकट ?
  • ऑफलाइन टिकट खरीदने का भी है विकल्प

कैसे पहुंचें मेले में

दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 का आयोजन हो रहा है. यहां पर पहुंचना बेहद आसान है. एनसीआर के जिलों में रहते हैं तो पैसेंजर ट्रेनों के जरिये भी ट्रेड फेयर में आ सकते हैं. ईएमयू ट्रेन से आ रहे हैं तो तिलक ब्रिज पर उतर पैदल ही प्रगति मैदान आ सकते हैं. सिर्फ 10 मिनट पैलल का सफर तय करके आप ट्रेड फेयर में पहुंच सकते हैं. अगर आप बस से आ रहे हैं तो आईटीओ, प्रगति मैदान उतर कर पैदल मेले में पहुंच सकते हैं. अगर आप दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेनों के जरिये आना चाहते हैं तो यह सबसे आसान है. आप सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से उतरकर आसानी से मेले तक पहुंच सकते हैं. मेले के दौरान पार्किंग की सुविधा भी सीमित रहेगी, इसलिए मेट्रो से सफर को प्राथमिकता देना एक अच्छा विकल्प होगा. कुल मिलाकर सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करना न केवल जाम से बचाएगा, बल्कि आपके पैसे और समय भी बचाएगा.

मेले में आने से पहले नोट कर लें जरूरी बात

मेले में सामान्य दिनों में यानी सोमवार से शुक्रवार तक कम भीड़ रहेगी. मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों ने आग्रह किया है कि जो लोग व्यापार मेले में नहीं आ रहे हैं वह इन सड़कों व प्रगति मैदान के आसपास से बचें।

कहां से मिलेगी एंट्री ?

अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रगति मैदान में लगे व्यापार मेले में 19 नवंबर से ही रोजाना 60,000 से अधिक ज्यादा दर्शकों के आने की संभावना है. इसके लिए दर्शकों को यानी ट्रेड फेयर के लिए प्रगति मैदान पहुंचना होगा. प्रगति मैदान से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बहुत जदीक है. प्रगति मैदान आकर आपकी मेले में एंट्री गेट नंबर 3 और 4 (भैरों रोड) तथा गेट नंबर 6 और 10 (मथुरा रोड) से होगी. अगर टाइमिंग की बात करें तो यह मेला सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 30 तक खुला रहेगा, जिससे लोग पूरे दिन इस मेले का लुत्फ उठा सकेंगे. यहां पर यह भी ध्यान दें कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिहाज से मेले में प्रवेश पहले ही बंद किया जा सकता है.

डिटेल में जानें किन गेटों से मिलेगी एंट्री और कहां से नहीं ?

  • गेट नंबर 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से दर्शकों का प्रवेश नहीं होगा
  • दर्शकों की एंट्री गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगी
  • दर्शकों की एंट्री गेट नंबर 1, 4, 5-बी और 10 से होगी
  • मीडियाकर्मियों की एंट्री नंबर 5-बी से होगी
  • आईटीपीओ अधिकारियों की एंट्री 9 और 1 नंबर गेट से होगी
  • 27 नवंबर तक शाम 5.30 बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं होगा

नोट कर लें ये जरूरी बात

  • प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी.
  • टिकट ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) पर उपलब्ध होंगे
  • ड्राइवर संचालित वाहनों, टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और गेट नंबर 7 के सामने सर्विस लेन पर होंगे. यह बेसमेंट पार्किंग के प्रवेश द्वार के पास होगा.

यहां से परिवर्तित होंगे मार्ग

  • प्रगति मैदान के आसपास यातायात प्रबंधन तय करने के लिए उपाय किए गए हैं.
  • ध्यान दें कि मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं है
  • भगवान दास रोड और तिलक मार्ग के अलावा, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर दर्शकों के किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं मिलेगी
  • अगर किसी ने प्रतिबंधित सड़कों पर वाहन पार्क किए तो वाहन टो कर लिए जाएंगे
  • प्रतिबंधित क्षेत्र में अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवहेलना के लिए मुकदमा चलाया जाएगा.
  • टो किए गए वाहन गेट नंबर 5 पर नेशनल स्टेडियम की पार्किंग में पार्क होंगे

कहां करें वाहन पार्क

  • मेला प्रबंधन ने आम दर्शकों को सलाह दी है कि प्रगति मैदान में लगे व्यापार मेले में आने के लिए निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें.
  • दर्शक अपने वाहन बेसमेंट पार्किंग नंबर-1 (भैरों मार्ग से प्रवेश और निकास तथा रिंग रोड की ओर से आने वाली प्रगति सुरंग के माध्यम से) में कर सकते हैं.
  • भैरों मंदिर पार्किंग और भैरों रोड के अलावा दिल्ली के चिड़ियाघर में भी पार्किंग सुविधा है. यहां से आप पैदल ही मेला स्थल पर पहुंच सकते हैं.
  • दिल्ली यातायात पुलिस ने यहां आने वाले दर्शकों को सलाह दी है कि वह अपने वाहन बेसमेंट पार्किंग नंबर -2 यानी भारत मंडपम के नीचे पार्क कर सकते हैं.
  • इसके लिए लोगों को गाइड भी किया जाएगा कि दर्शकों कहां पर अपने निजी वाहन पार्क कर सकते हैं.
  • यहां पर वाहनों का प्रवेश और निकासी पुराना किला से रिंग रोड की ओर जाने वाले प्रगति सुरंग से हैं.
  • इसके अलावा मथुरा रोड (अंडर पास नंबर 4 और गेट नंबर 8, आईटीपीओ के पास से निकास) से भी प्रवेश करते हैं.

मेले में क्या है खास

दिल्ली के प्रगति मैदान में 43वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है. यह मेला प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर से 27 नवंबर के बीच आयोजित किया जाता है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह अंतरराष्ट्रीय मेला है, ऐसे में इसमें देश-विदेश के कारोबारी और दर्शक आते हैं. प्रत्येक वर्ष मेले में कुछ न कुछ खास होता है. भारतीय उद्योग के उत्पाद भी इस फेयर में प्रदर्शित होंगे, जिससे छोटे व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. इस बार ट्रेड फेयर में भारत के सभी राज्यों के विभिन्न स्टॉल होंगे. भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (India Trade Promotion Organisation) के मुताबिक, इस बार के मेले में हस्तशिल्प के अलावा कला, संस्कृति, कृषि, और औद्योगिक उत्पाद शामिल हैं. मेले में पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ विदेशी स्टॉल भी होंगे. इनमें अंतरराष्ट्रीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. ITPO का कहना है कि इससे लोगों को अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक और देश में हो रहे व्यापार (International Trade Fair) की भी जानकारी हासिल हो सकेगी.

Delhi Trade Fair 2024

टिकट की कीमत क्या होगी?

43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF 2024) में इस बार भी टिकटों के दामों बिल्कुल भी इजाफा नहीं किया गया है. टिकट के दाम पिछले साल की ही तरह इस बार भी निर्धारित हैं. बिजनेस डे (14-18 नवंबर) के दौरान वीकेंड पर एंट्री के लिए वयस्कों का टिकट 150 रुपये और बच्चों का टिकट 60 रुपये था. इसके बाद यानी 19 नवंबर के बाद टिकट की कीमत घटकर वयस्कों के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये हो गई है. दरअसल, 19 नवंबर से IITF में आम दर्शकों को एंट्री मिल रही है. इस तरह से टिकट की कीमतों में फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस फेयर (International Trade Fair) का हिस्सा बन सकें.

यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा

कहां और कैसे खरीदें टिकट ?

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF 2024) में टिकट खरीदना अब उतना चुनौती भरा नहीं रहा, जो पिछले आधा दशक पहले होता था. ITPO ने मेले की टिकट खरीदने के लिए इस बार कई ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं. ऑनलाइन की बात करें तो डीएमआरसी (DMRC) के आधिकारिक ऐप से आप ट्रेड फेयर का टिकट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा भारत मंडपम मोबाइल ऐप ‘मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप’ से भी आप ट्रेड फेयर का टिकट खरीद सकते हैं. घर बैठे आप आधिकारिक आईटीपीओ (ITPO) वेबसाइट: www.indiatradefair.com से भी टिकट ले सकते हैं. डीएमआरसी वेबसाइट की वेबसाइट www.itpo.autope.in से भी ट्रेड फेयर का टिकट खरीदने की सुविधा आपके पास है.

Delhi Trade Fair 2024

ऑफलाइन टिकट खरीदने का भी है विकल्प

इसके अलावा कुछ ऐप्स और वेबसाइट के जरिए भी आप क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीद सकते हैं. कुल मिलाकर आप आसानी से घर बैठे ट्रेड फेयर का टिकट खरीदने के साथ ही मेले में आसानी से प्रवेश पा सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन का ऑप्शन नहीं अपनाना चाहते हैं तो ऑफलाइन टिकट खरीदने का विकल्प भी है. आप दिल्ली के 55 मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर के टिकट ले सकते हैं. इसमें प्रमुख स्टेशन जैसे शहीद स्थल समयपुर बादली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, न्यू बस अड्डा और शिव विहार समेत कई मेट्रो स्टेशन हैं. इसके अलावा इंटरचेंज स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध हैं, जिनमें इंदरलोक, नई दिल्ली, आजादपुर, हौज खास जैसे स्थान शामिल हैं. यहां से भी आप बिना किसी झंझट ट्रेड फेयर का टिकट पा सकते हैं.

Conclusion

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर से शुरू होने वाला भारत अंतरराष्ट्रीय मेला 27 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान यहां पर लोग अपने मनपसंद का सामान भी खरीद सकेंगे. दर्शकों के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा व्यापार मेला है. इसमें इस बार 14 लाख के करीब दर्शकों के आने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: : IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00