Home मनोरंजन 8 करोड़ का बंगला और 50 लाख की मर्सिडीज, Rashmika Mandanna हैं और भी कई महंगी चीजों की मालकिन

8 करोड़ का बंगला और 50 लाख की मर्सिडीज, Rashmika Mandanna हैं और भी कई महंगी चीजों की मालकिन

by Preeti Pal
0 comment
8 करोड़ का बंगला और 50 लाख की मर्सिडीज, Rashmika Mandanna हैं और भी कई महंगी चीजों की मालकिन

Rashmika Mandanna Luxurious Lifestyle: रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग हर दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में उनके बारे में थोड़ा और करीब से जानते हैं.

03 April, 2025

Rashmika Mandanna Luxurious Lifestyle: रश्मिका मंदाना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी सारी उंगलियां इस वक्त घी में हैं. पहले एनिमल फिर पुष्पा 2 और उसके बाद छावा जैसी तीन-तीन ब्लॉकबस्टर देने वालीं रश्मिका इस वक्त सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं. भले ही सिकंदर में सलमान का जादू चल नहीं पाया लेकिन रश्मिका मंदाना का चार्म अभी भी बरकरार है. अब, जब रश्मिका की इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है तो लोग एक्ट्रेस के बारे में हर बात जानना चाहते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए रश्मिका मंदाना की लग्जरी लाइफस्टाइल की एक झलक लेकर आए हैं.

8 करोड़ के बंगले में रहती हैं रश्मिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ 66 करोड़ रुपये है. वो कई हाई-एंड प्रोपर्टीज की मालकिन हैं. वो बैंगलोर में एक 8 करोड़ रुपये के बंगले में रहती हैं. इसके अलावा उनके पास मुंबई में भी आलीशान अपार्टमेंट है. साथ ही गोवा, हैदराबाद और कूर्ग में भी रश्मिका ने रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया हुआ है. रश्मिका अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर अक्सर गोवा में छुट्टियां बिताती हैं.

Rashmika Mandanna luxurious life

यह भी पढ़ेंः 60 की उम्र में भी दिखना है यंग तो आज से ही छोड़ दें ये आदतें, हमेशा खिला रहेगा चेहरा

महंगी गाड़ियों का शौक

रियल एस्टेट के अलावा रश्मिका मंदाना का हाई-एंड ऑटोमोबाइल के लिए प्यार भी किसी से छिपा नहीं है. एक्ट्रेस को लग्जरी कारों को भी खूब शौक है. उनके पास स्लीक और पावरफुल रेंज रोवर स्पोर्ट है जिसकी कीमत भारत में 1.64 करोड़ से 1.84 करोड़ रुपये के बीच है. वैसे रश्मिका के गैराज में सिर्फ रेंज रोवर ही नहीं है, उनके पास ऑडी क्यू3 (40 लाख रुपये), मर्सिडीज बेंज सी-क्लास (50 लाख रुपये), एक टोयोटा इनोवा और हुंडई क्रेटा भी है.

यह भी पढ़ेंः खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद जब हाथों पर लगाएंगी मेहंदी के ये 10 आसान डिजाइन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?