Canada Foreign Minister Anita Anand : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी ने अपनी कैबिनेट में बदलाव के साथ ही कई बड़े फैसले लिए हैं. इस कड़ी में उन्होंने भारतीय मूल की अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया है.
Canada Foreign Minister Anita Anand : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी ने अपनी कैबिनेट में बदलाव के साथ दुनियाभर को अपनी मजबूती दिखाई है. इस कड़ी में उन्होंने भारतीय मूल की अनीता आनंद को कनाडा का विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया है. यहां आपको बता दें कि इसी साल मार्क कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं, अनीता ट्रूडो सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं.
गीता पर हाथ रखकर खाई कसम
इस दौरान जब उन्हें विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया तो उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. वहीं, एक समय ऐसा था जब अनिता को जस्टिन ट्रूडो के रिप्लेसमेंट की तरह देखा जाता था, लेकिन स्थिति उनके पक्ष में न रहने की वजह से वह पीएम बनते-बनते रह गई. आपको बता दें कि अनीता कनाडा की पहली हिंदू महिला सांसद और कैबिनेट मंत्री हैं. इस कड़ी में उनसे उम्मीद की जा रही है कि भारत और कनाडा के रिश्तों में जारी खटास को दूर करने में उनकी भूमिका अहम होगी.
भारत से है अनिता का कनेक्शन
अनीता के भारत के साथ अगर कनेक्शन को देखें तो उनके माता-पिता भारत से थे. जहां, उनके पिता तमिलनाडु से हैं जबकि उनकी मां पंजाब से हैं. लेकिन कुछ वजहों से वह लोग कनाडा जाकर बस गए. दोनों इंडियन फिजिशियन थे.अनीता आनंद का जन्म केंटविले, नोआ स्कोटिया में हुआ. उनकी दो बहनें हैं गीता आनंद और सोनिया आनंद.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement : ये 3 खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड को कर सकते हैं टेकओवर
क्या है अनीता का राजनीति इतिहास?
यहां आपको बता दें कि अनीता आनंद विदेश मंत्री का पदभार संभालने से पहले वह ट्रूडो सरकार में परिवहन और व्यापार मंत्री भी रह चुकी हैं. अनीता का जन्म साल 1967 में नोवा स्कोटिया में हुआ था. वह पहली बार साल 2019 में ओकविल से सांसद बनी थीं. वहीं, उन्होंने साल 2021 से लेकर 2023 तक रक्षा मंत्री और साल 2023 से लेकर 2024 तक ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. साल 2025 के चुनाव में उन्होंने मार्क कार्नी की अल्पमत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं. अनीता ने राजनीति में कदम रखने से पहले वकील और प्रोफेसर भी रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Tariff War : चीन ने अमेरिका से की टैरिफ डील, 90 दिनों के लिए दी राहत; शेयर बाजार में हरियाली
