Home खेल ‘पता नहीं अब चौथे नंबर पर कौन उतरेगा…’ विराट कोहली के संन्यास पर बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

‘पता नहीं अब चौथे नंबर पर कौन उतरेगा…’ विराट कोहली के संन्यास पर बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

by Sachin Kumar
0 comment
Virat Kohli Retirement England Ex Cricketer Nasser Hussain

Virat Kohli Retirement : विराट कोहली की तरफ से संन्यास लेने के बाद से ही क्रिकेट जगत को हैरानी में डाल दिया. अब उनको लेकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर कोच तक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Virat Kohli Retirement : विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूरी दुनिया को चौंका दिया. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर से लेकर दुनिया भर के कोच की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. बताया जा रहा है कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने हाल ही में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं होने की वजह से ही संन्यास लेने का फैसला सही समझा. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में योगदान आंकड़ों से काफी आगे हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि सामान्य से ऊपर सोचने वाले खिलाड़ी को जब संतुष्टि नहीं मिल रही थी उस वक्त उसने संन्यास को ही सर्वोपरि मानते हुए अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़ें- ‘अपनी आंखें खुली रखें…’ WWE से रिलीज होने के बाद Jakara Jackson ने दिया बड़ा बयान, भविष्य का बताया प्लान

जानें क्या बोले कोहली को लेकर नासिर?

36 वर्षीय विराट कोहली को लेकर नासिर हुसैन ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े प्रचारक भर ही नहीं थे बल्कि भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान भी थे. उन्होंने कहा कि रन मशीन जीत को लक्ष्य मानकर स्टेडियम में कदम रखते हैं और उसको लेकर पूरी टीम को आगे भी बढ़ते हैं, यही वजह है कि उनकी कप्तानी के दौरान टीम इंडिया को 42 महीनों तक लगातार टेस्ट क्रिकेट में टॉप पर जगह बनाकर रखी थी. नासिर ने बताया कि अगर विराट कोहली किसी मैच में 100 फीसदी मैदान पर प्रदर्शन नहीं देते हैं तो वह मैदान पर नहीं उतरते हैं और यही वजह रही कि उनके बीते कुछ मुकाबले ज्यादा खास नहीं रहे हैं जिसकी वजह से कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया.

यह भी पढ़ें- दुनिया की वह ब्यूटीफुल रेसलर जिन्होंने रिंग के बाहर लोगों का दिल जीता, सोशल मीडिया पर है मिलियन में फॉलोअर्स

विराट में सामान्य से हटकर करने की चाहत

नासिर ने कहा कि विराट कोहली ने संन्यास इसलिए भी लिया हो कि वह सामान्य क्रिकेटर के रूप में नहीं खेलना चाहते होंगे. रन मशीन ने भारत को वो ताकत बनाने में काफी मदद की जिसकी कल्पना भारत आज करता है और मैं उनको बीते 14 साल से काफी पसंद करता आया हूं उन्होंने हर साल ऐसे क्रिकेट खेला है जिससे हर एक युवा क्रिकेटर को प्रेरणा मिल सके. कोहली की शख्सियत, जुनून और स्वैग कमाल का है, वह एक शानदार क्रिकेटर के साथ दिलदार इंसान भी हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में इतना जुनून शायद ही किसी क्रिकेटर में देखने को मिला हो. वह एक अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को एक नया आकार देने का काम किया.

यह भी पढ़ें- WTC 2025 की प्राइज मनी का ICC ने किया एलान, भारत को मिलेंगे करोड़ों; जानें फिसड्डी पाक को कितना मिलेगा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?