Ruchi Gujjar Cannes : कान्स फिल्म फेस्टिवल अभी भी चल रहा है. इस कड़ी में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर भी यहां शामिल हुई और उनके लुक ने सबको हैरान कर दिया.
Ruchi Gujjar Cannes : कान्स फिल्म फेस्टिवल अभी भी चल रहा है. इसमें बॉलीवुड हसिनाओं का भी जलवा देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने भी इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उनके लुक से ज्यादा चर्चा उनके नेकलेस की हो रही है. बता दें कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से बनी नेकलेस को स्टाइल किया था.
खास है रुचि का कान्स लुक
गौरतलब है कि रुचि ने इस दौरान राजिस्थानी गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. उसके साथ उन्होंने पीएम मोदी के तस्वीरों वाला नेकलेस स्टाइल किया था. उनके इस आउटफिट को रूपा शर्मा ने डिजाइन किया था. उनके आउटफिट में मिरर वर्क के साथ गोटा पत्ती और इंबॉयड्री का काम किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने बांधनी दुपट्टा पेयर किया था जिसपर जरदोजी और गोटा पत्ती की कढ़ाई की हुई थी.
यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: Nawazuddin Siddiqui की ये 5 शानदार फिल्में जो एक बार…
अपने लुक को लेकर क्या बोली रुचि ?
कान्स के अपने इस लुक को लेकर रुचि ने कहा कि ये नेकलस, जूलरी से कहीं बढ़कर है. उन्होंने अपने लुक को लेकर आगे बताया कि ये पावर, दूरदर्शिता और वर्ल्ड लेवल पर भारत के विकास का प्रतीक है. मैं इसे कान्स में इसे पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहती थी, जिनकी लीडरशिप ने भारत को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया भर में भारत की छवि को फिर से डिफाइन किया है. मैं उस गर्व को साथ लेकर चलना चाहती थी. कान्स में राजस्थान और भारत को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए सिर्फ एक पल नहीं है, ये दुनिया को मैसेज है कि हम कौन हैं.
कौन है रुचि गुज्जर?
आपको बता दें कि रुचि गुज्जर भारत फिलहाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं. वह एक मॉडल, एक्टर और पूर्व मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं. वह जब तू मेरी ना रही और हेली में चोर जैसे म्यूजिक वीडियो में बी नजर आ चुकी हैं. राजस्थान के एक गुज्जर परिवार बड़ी हुई रुचि को शोबिज में अपना करियर बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: राजू को नहीं मिलेगा बाबू राव का साथ, नाराज होकर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ठोका 25 करोड़ का…
