Gold Price Today : आज यानी 29 मई को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये समय बिल्कुल सही है.
Gold Price Today : आज यानी 29 मई को गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय बिल्कुल सही है. वहीं, सिल्वर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. ऐसे में आइए जानते हैं कितना सस्ता हुआ है गोल्ड?
सोने के दाम में आई गिरावट
आपको बता दें कि आज के दिन गोल्ड की कीमते में भारी गिरावट देखने को मिला है. 24 कैरेट सोने का प्राइज 542 प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान 10 ग्राम सोने की कीमत 95,100 रुपये हो गई. अब तक गोल्ड ने 94,939 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, 95,010 पहुंचकर इसने अब तक का हाई रिकॉर्ड दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: Share Market : भारत-पाक के बढ़ते संघर्ष से फिसला Share बाजार, खुलते ही रेड जोन में पहुंचा कारोबार
Silver की कीमतों में उछाल
वहीं, चांदी की बात करें तो आज के दिन इसमें उछाल आया है. सिलवर की कीमत 421 प्रति किलो बढ़ा है. इसके साथ ही 1 किलो चांदी का दाम 97,562 रुपये पहुंच गया है. इसने अब तक 97,545 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड रचा है. वहीं, 97720 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है.
कर ले गोल्ड की खरीदी
ऐसे में बढ़ती गोल्ड की कीमतों को देखते हुए सोने की खरीदी कर लेनी चाहिए. इस डिजिटल युग में हर काम आपके फोन से हो सकता है. आप घर बैठे गोल्ड की खरीदी भी कर सकते हैं. इसमें निवेस करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है. इसमें आम तौर पर खरीदे गोल्ड की तरह ही रिटर्न मिलता है. वहीं, आपको फिजिकल गोल्ड की तरह रखने का सिर दर्द भी नहीं रहता है.
यह भी पढ़ें: Share Market Corona Fear : कोरोना के डर से गिरा मार्केट, रेड जोन में कारोबार; इन शेयरों में सबसे ज्यादा…
