Home खेल कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त से की सगाई, कार्यक्रम में पहुंचे कई खिलाड़ी; जानें कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल?

कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त से की सगाई, कार्यक्रम में पहुंचे कई खिलाड़ी; जानें कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल?

by Sachin Kumar
0 comment
Kuldeep Yadav Engagement

Kuldeep Yadav Engagement : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सगाई कर ली है. उन्होंने यूपी की राजधानी लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्त से इंगेजमेंट कर ली.

Kuldeep Yadav Engagement : भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी बचपन की दोस्त से सगाई करने के बाद फैंस को चौंका दिया है. बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका (Vanshika) से सगाई कर ली और इस दौरान कई सीनियर प्लेयर्स भी शामिल हुए. बता दें कि वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं और उनके पिता LIC में काम करते हैं. इस समारोह में रिंकू सिंह समेत सभी खिलाड़ियों ने शिरकत करने के बाद कार्यक्रम में पहले से ज्यादा शानदार बना दिया. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले कुलदीप यादव ने चुपके से सगाई करके हर किसी को चौंका दिया. वहीं, फैंस अब उनको सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं.

पब्लिक डोमेन में नहीं आने दी पर्सनल लाइफ

बता दें कि कुलदीप यादव और वंशिका बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं और यह दोस्ती जवान होने के साथ प्यार में बदल गई है. वहीं, दोस्ती प्यार में बदलने के साथ ही वक्त आने पर दोनों ने एक-दूसरे से सगाई कर ली है. हालांकि, कुलदीप यादव ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को सार्वजनिक नहीं होने दिया था. अब अचानक सगाई करके फैंस को चौंका दिया. इसी बीच फैंस भी उनको बधाई दे रहे हैं.

Kuldeep Yadav And Vanshika Engagement Pic

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे कुलदीप यादव

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का भी कुलदीप यादव हिस्सा हैं. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसमें कुलदीप यादव से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि टीम इंडिया के पास आर अश्विन जैसा अनुभवी स्पिनर नहीं है ऐसे में अब सारा भार कुलदीप के कंधों पर आ गया है. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद तो कई पुराने खिलाड़ियों की जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें- WWE Money in the Bank से पहले दो दुश्मनों का शुरू हुआ विवाद! एक-दूसरे पर साधा जमकर निशाना

ऐसा रहा चाइना मैन का सफर

कुलदीप यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 14 दिसंबर 1994 को हुआ था. एक साधारण परिवार जन्मे कुलदीप का सफर टीम इंडिया तक पहुंचने का इतना आसान नहीं हो रहा है. कुलदीप का सपना था कि वह तेज गेंदबाज बने लेकिन कोच की सलाह के बाद उन्होंने स्पिन की काफी प्रैक्टिस की और आज दुनिया के टॉप स्पिनर में उनकी गिनती होती है. अपने संघर्षों के दिनों में टीम से एंट्री-एग्जिट के बीच उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार पर प्रैक्टिस करते रहे. उन्होंने घरेलू मैचों से लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का काम किया. इसके बाद उनका अगला कदम टीम इंडिया रहा और उन्होंने धीरे-धीरे अपनी जगह बनानी शुरू कर दी. इसी बीच आर अश्विन के संन्यास के बाद उनकी जगह पक्की हो गई कि वह टीम के अनुभवी स्पिनर के रूप में भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- ‘दीवार से कूदे, बस पर चढ़ें’ प्लेयर्स की एक झलक देखने के लिए भीड़ हुई बेकाबू; दो लोगों की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?