Home Top News हमले के बाद CM Rekha की आई पहली तस्वीर, BJP सांसद ने शेयर की फोटो; चाय पीती आई नजर

हमले के बाद CM Rekha की आई पहली तस्वीर, BJP सांसद ने शेयर की फोटो; चाय पीती आई नजर

by Live Times
0 comment
Rekha Gupta First Pic After Attack

Rekha Gupta First Pic After Attack : देश की राजधानी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था. उसके बाद से उनकी पहली तस्वीर सामने आई है.

Rekha Gupta First Pic After Attack : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला किया गया था. जिसने हमला किया था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन अब हमले के बाद से उनकी एक ताजा तस्वीर सामने आई है. BJP सांसद हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल ने रेखा गुप्ता से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस फोटो में वह नेताओं के साथ चाय पीती दिख रही हैं.

BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने साझा की तस्वीर

यहां पर बता दें कि BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज मैंने अपने दिल्ली के सभी साथी सांसदों के साथ दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना.

यह भी पढ़ें: Bill In Lok Sabha : Online Gaming Bill लोकसभा में पेश, क्यों जरूरी है ये विधेयक?

मुख्यमंत्री पूर्णतः स्वस्थ हैं और पहले की तरह दिल्लीवासियों के कार्यों में निरंतर तत्परता से जुटी हुई हैं. बता दें कि प्रवीण खंडेलवाल सीएम रेखा गुप्ता का हाल पूछने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे.

दिल्ली के सांसदों ने की मुलाकात

गौरतलब है कि इस दौरान दिल्ली के सातों सांसद उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. सीएम से मुलाकात करने के बाद BJP सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि कल हुई घटना निंदनीय है. वहां जो हमलावर आया था, उसने सीएम पर हमला करने की कोशिश की. सीएम से मिलने के बहाने कोई भी व्यक्ति आकर इस तरह की हरकत कर सकता है, यह चिंता का विषय है. इस मामले में समीक्षा की जरूरत है.

गिरफ्त में आरोपी

20 अगस्त की सुबह जब सीएम रेखा गुप्ता परहमला हुआ था तो उस समय वह अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं. इस दौरान राजकोट के राजेश खिमजी नाम का व्यक्ति ने खुद को फरियादी बताते हुए उनके पास तक पहुंचा और अचानक अटैक कर दिया जिसके बाद से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ जारी है. राजेश को 5 दिन की पुलिस रिमांड रखा गया है.

यह भी पढ़ें: ट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को कोर्ट से राहत, सजा पर लगाई रोक; विधायकी हुई बहाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?