Trump On Truck Drivers Visa: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा एलान किया है. उन्होंने अमेरिका की सड़कों पर विदेशी ड्राइवरों की बढ़ती संख्या को लेकर सख्त कदम उठाया है.
Trump On Truck Drivers Visa: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रवासियों को लेकर अक्सर ही सख्त बयान देते हैं और उनके खिलाफ फैसला लेते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने विदेशी ड्राइवरों की बढ़ती संख्या को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने सभी विदेशी ट्रक ड्राइवरों के लिए वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है. इसकी जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है.
सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी
बता दें कि इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्कर वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं. यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा. उन्होंने आगे लिखा कि अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या से अमेरिकी जीवन पर खतरा है.
यह भी पढ़ें: भारत से पंगा लेना पड़ सकता है अमेरिका को भारी, पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप को दी चेतावनी
होगी जांच
बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने ये भी एलान किया है कि सभी अमेरिकी वीजाधारकों के वीजा की जांच की जाएगी, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि ये लोग अमेरिका में दाखिल होने या यहां रहने की अनुमति के योग्य हैं भी या नहीं. वहीं, अगर जांच के दौरान असंगति पाई गई तो इन वीजा को रद्द किया जाएगा और अगर वीजाधारक अमेरिका का ही हुआ तो उसे डिपोर्ट किया जाएगा.
अंग्रेजी बोलना और पढ़ना अनिवार्य
यहां पर आपको बता दें कि अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वीजा की जांच लगातार चलने वाली और समय लगने वासी प्रक्रिया है. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों को अमेरिका में रहने की मंजूरी मिली है उनका भी वीजा रद्द किया जा सकता है. वहीं, पिछले महीने ट्रंप प्रशासन ने ट्रक चालकों को अंग्रेजी में बोलने और पढ़ना अनिवार्य कर दिया था. परिवहन विभाग ने कहा कि इसका उद्देश्य उन घटनाओं के बाद सड़क सुरक्षा में सुधार लाना है, जिनमें चालकों की ओर से संकेतों को पढ़ने या अंग्रेजी बोलने में असमर्थता के कारण यातायात दुर्घटनाओं में मौतें हुई हों.
यह भी पढ़ें: शुरुआत करेंगे श्री गणेश करेंगे! रूसी राजदूत का दिखा अलग अंदाज; सुदर्शन मिशन में दिलचस्पी
