They Call Him OG Box Office: एडवांस बुकिंग से लेकर प्रीव्यू तक, साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ बनी साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ओपनर.
27 September, 2025
They Call Him OG Box Office: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त एंट्री मारी है. रिलीज़ के पहले ही दिन इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा दुनियाभर में फिल्म ने 144 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूकर हर किसी को हैरान कर दिया है. यही नहीं, फिल्म ने ओपनिंग के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और प्रभास की ‘साहो’ जैसी बिग बजट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.
पहले दिन का धमाका
प्रीमियर शोज़ से ही They Call Him OG ने भारत में पहले दिन 25 करोड़ रुपये कमा लिए थे. ये अब तक का सबसे बड़ा प्रीव्यू कलेक्शन है. वहीं, ‘पुष्पा 2’ ने प्रीव्यू से सिर्फ 12 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 19.6 करोड़ रुपये नेट कमाए, जो पहले दिन की कमाई से लगभग 69% तक कम है. इसके साथ They Call Him OG की दो दिन की कमाई 104.35 करोड़ रुपये हो चुकी है.

टूटा पुष्पा 2 का रिकॉर्ड
They Call Him OG ने ओवरसीज़ मार्केट में भी शानदार शुरुआत की. पहले दिन ही फिल्म ने विदेश में 42.50 करोड़ रुपये कमा लिए. टोटल वर्ल्डवाइड डेब्यू 144 करोड़ रुपये का रहा, जिसने ‘देवरा’ और ‘लियो’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. कहा जा सकता है कि साउथ सिनेमा का क्रेज़ एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पवन कल्याण की फिल्म They Call Him OG ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसका फैन्स लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड दिया है.
यह भी पढ़ेंः The Family Man 3 से लेकर Panchayat 5 तक, ये वेब सीरीज करने वाली हैं आपकी बिंज-वॉचिंग लिस्ट पर राज
एडवांस बुकिंग में भी आगे
सिर्फ कलेक्शन ही नहीं, एडवांस बुकिंग में भी They Call Him OG ने बाज़ी मार ली है. पवन कल्याण की इस फिल्म ने ‘कुली’, ‘गेम चेंजर’ और ‘वार 2’ जैसी मेगा बजट रिलीज़ को पीछे छोड़ दिया है. इससे साबित होता है कि पवन कल्याण का चार्म और फिल्म की गैंगस्टर थीम ऑडियन्स को अपनी तरफ खींच रही है.

दमदार कहानी
फिल्म की कहानी OG नाम के एक गैंगस्टर की है, जो दस साल तक गुमनाम रहने के बाद दोबारा मुंबई लौटता है. इसके बाद शुरू होती है पावर, रिवेंज और सस्पेंस से भरी एक दिलचस्प कहानी. फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर हैं डीवीवी दानय्या. They Call Him OG में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और कनमणी जैसे स्टार्स भी हैं. इमरान हाशमी ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म में विलेन ओमी भाऊ का रोल किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ का कैमियो भी सरप्राइज़ पैकेज की तरह है.
यह भी पढ़ेंः वीकेंड होगा फुल धमाल, OTT पर दस्तक दे चुकी हैं Dhadak 2 से लेकर Son Of Sardar 2 तक कई मज़ेदार फिल्में
