Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बज लोगों के बीच बना हुआ है. लेकिन हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह कुछ दिनों में 500 करोड़ के कल्ब में पहुंच जाएगी.
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की लेटेस्ट फिल्म कांतारा चैप्टर 1 इन दिनों घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड चर्चा का विषय बन गई है. रिलीज के महज 3 दिन के अंदर ही देश-दुनिया में कलेक्शन का एक जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म अगले कुछ ही दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है. साल 2022 में आई ‘कांतारा’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तब से ही सभी की निगाहें इस फिल्म पर थीं.
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इस मचअवेटेड फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मलयालम और हिंदी समेत दूसरी कई भाषाओं में दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म के पहले वीकेंड का आज आखिरी दिन है तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए जुबिन गर्ग, रोती-बिलखती रहीं पत्नी; नम आंखों से दी गई विदाई
‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म की ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 46 करोड़ रही. तीसरे दिन 55.25 करोड़ रुपये का कमाई कर लिया है. दूसरे दिन सैकड़ा तो तीसरे दिन फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं आज यानी चौथे दिन फिल्म ने 20.47 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 183.57 करोड़ रुपये कमाई कर ली है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट
फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये है और फिल्म ने 3 दिनों के डेटा के मुताबिक वर्ल्डवाइड 218 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यानी फिल्म अपने बजट का दोगुना कमाकर सिर्फ 4 दिन में हिट हो चुकी है.
फिल्म ने तोड़े कई मूवी के रिकॉर्ड
कांतारा चैप्टर 1 ने एक-एक करके अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों को चोट पहुंचाई है. कांतारा चैप्टर 1 कन्नड़ सिनेमा की 2025 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. इससे सिर्फ एक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (326.53 करोड़ रुपये) आगे है. वहीं, इस फिल्म ने तेलुगु सिनेमा की साल 2025 की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों को पीछे कर दिया है. लिस्ट में नंबर 1 फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ (186.7 करोड़ रुपये) भी इससे पीछे कर चुकी है. वहीं, नंबर 1 की जगह पर बैठी रजनीकांत की ‘कुली’ (285.01 करोड़) ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ से आगे निकल गई है. फिल्म ने मलयालम सिनेमा की भी टॉप 10 हाईएस्ट कमाई वाली फिल्मों को पीछे कर दिया. इनमें नंबर 1 की जगह पर मौजूद ‘लोका चैप्टर 1’ (153.05 करोड़) और नंबर 2 पर मौजूद ‘थुडारम’ (121.2 करोड़ रुपये) जैसी ब्लॉकबस्टर भी शामिल हैं. कमाल की बात ये है कि ये फिल्म बॉलीवुड की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में से ‘सिकंदर’, ‘सितारे जमीन पर’, ‘रेड 2’, ‘वॉर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ को भी पीछे कर चुकी है. सिर्फ 2 बॉलीवुड फिल्में छावा और सैयारा ही इससे आगे हैं.
यह भी पढ़ें: बधाई हो! Katrina-Vicky ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, बेबी बंप के साथ की फोटो शेयर; बधाइयों का लगा तांता
