Weekend Binge Alert: चाहे आप एक्शन के दीवाने हों, सस्पेंस पसंद करते हों या माइथॉलोजी के शौकीन, इस वीकेंड ओटीटी पर हर जॉनर के एंटरटेनमेंट का इंतज़ाम है.
09 October, 2025
Weekend Binge Alert: अगर आप इस वीकेंड घर पर रिलैक्स करने की सोच रहे हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपके लिए धमाकेदार कंटेंट का लाइन-अप तैयार है. एक तरफ ऋतिक रोशन की स्पाई एक्शन फिल्म वॉर 2 (War 2) है, तो वहीं दूसरी ओर कोंकणा सेन शर्मा की सस्पेंस से भरी वेब सीरीज़ सर्चः द नैना मर्डर केस (Search: The Naina Murder Case) है.यानी हर मूड के लिए कुछ न कुछ खास है. ऐसे में अपने वीकेंड को खास बनाने के लिए आप भी लिस्ट पर एक नज़र डाल लें.

War 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म War 2 अब ओटीटी पर आ चुकी है. ये फिल्म न सिर्फ एक्शन का पिटारा है, बल्कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का भी अहम हिस्सा है. अगर आपको पठान और टाइगर 3 जैसी फिल्में पसंद आई थीं, तो वॉर 2 आपके लिए परफेक्ट वॉच है. नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर से स्ट्रीम होने वाली इस फिल्म में थ्रिल, स्टाइल और स्टोरी, तीनों का परफेक्ट कॉम्बो मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः Aryan Khan केस के बीच Sameer Wankhede ने लिया बड़ा एक्शन, ठोक दिया मानहानि का मुकदमा, जानें पूरा मामला

Search: The Naina Murder Case
एक मिस्ट्री मर्डर, एक दमदार फीमेल पुलिस ऑफिसर और ढेर सारे सस्पेंस के साथ कोंकणा सेन शर्मा की नई वेब सीरीज सर्चः द नैना मर्डर केस आपको एंटरटेन करने आ रही है. आप इसे घर बैठे 10 अक्तूबर से जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. कोंकणा इस सीरीज़ में एसीपी संयुक्ता का किरदार निभा रही हैं, जो काम में सख्त हैं लेकिन परिवार की ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं. रोहन सिप्पी के डायरेक्शन में बनी ये क्राइम थ्रिलर आपको एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजरें हटाने नहीं देगी.

Kurukshetra
अगर आप भारतीय मिथोलॉजी और एनीमेशन के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स की नई सीरीज़ कुरूक्षेत्र आपके लिए है. ये एनिमेटेड सीरीज़ महाभारत की अमर गाथा को एक नए, मॉर्डन अंदाज में पेश करती है. शानदार विजुअल्स और दमदार म्यूज़िक स्कोर के साथ ये शो परिवार के साथ देखने के लिए परफेक्ट चॉइस है. कुरूक्षेत्र न सिर्फ वॉर की कहानी है बल्कि रिश्तों और धर्म की गाधा है. ये सीरीज भी 10 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः विदेश जाने की जल्दी, लेकिन शर्तें भारी! करोड़ों रुपये देकर वापस मिलेगा Shilpa Shetty और राज को पासपोर्ट
