Home मनोरंजन 2025 बना बॉलीवुड के नन्हे मेहमानों का साल, Parineeti-Raghav से Sidharth-Kiara तक, बच्चों के साथ मना रहे हैं पहली दीवाली

2025 बना बॉलीवुड के नन्हे मेहमानों का साल, Parineeti-Raghav से Sidharth-Kiara तक, बच्चों के साथ मना रहे हैं पहली दीवाली

by Preeti Pal
0 comment
2025 बना बॉलीवुड के नन्हे मेहमानों का साल, Parineeti-Raghav से Sidharth-Kiara तक, बच्चों के साथ मना रहे हैं पहली दीवाली

Celeb Welcomed Babies in 2025: इस साल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर किलकारियां गूंजीं. ये स्टार्स इस बार दीवाली अपने बच्चों के साथ मनाने वाले हैं. आप भी देखें लिस्ट.

20 October, 2025

Celeb Welcomed Babies in 2025: ये साल बॉलीवुड के लिए सिर्फ फिल्मों और फैशन का साल नहीं रहा, बल्कि ये वो साल बना जब कई फिल्म स्टार्स के घर किलकारियों गूजीं. कई ग्लैमरस कपल्स ने रील से रियल लाइफ में कदम रखते हुए पैरेंटहुड को गले लगाया. ऐसे में आज हम आपके लिए उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 2025 की दीवाली अपने नन्हें मेहमानों के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परीणीति चोपड़ा और उनके पॉलिटिशियन पति राघव चड्ढा ने इसी महीने अपने पहले बेटे का स्वागत किया. दोनों ने अपनी शादी से लेकर प्रेग्नेंसी तक सब कुछ सोशल मीडिया पर शेयर किया. परिणीति और राघव ने हाल ही में फैन्स को बेटे होने की गुड न्यूज दी. इसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाई देने की बौछार कर दी.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी की थी. इस साल 15 जुलाई को दोनों ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. सिद्धार्थ और कियारा एक प्यारी सी बेटी के मम्मी पापा बन चुके हैं. बॉलीवुड का ये कपल भी अपनी बेटी के साथ पहली दीवाली सेलिब्रेट कर रहा है.

यह भी पढ़ेंःबॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर आई Kantara: Chapter 1, दीवाली पर भी जारी रहेगा धमाका

अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल

24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर के.एल. राहुल पैरेंट्स बने. अथिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. दोनों ने अपनी बेटी का नाम एवारा रखा. सुनील शेट्टी के परिवार के लिए ये साल काफी इमोशनल रहा. राहुल और अथिया भी इस साल अपनी नन्ही परी के साथ दीवाली मना रहे हैं.

इलियाना डीक्रूज़ और माइकल डोलन

एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज़ और उनके पार्टनर माइकल डोलन 19 जून, 2025 को दूसरी बार मम्मी पापा बने हैं. उनके छोटे बेटे का नाम कियानू रेफ डोलन है. बर्फी एक्ट्रेस इलियाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं. डोलन फैमिली भी दोनों बच्चों के साथ दीवाली मना रही है.

मालविका राज और प्रणव बग्गा

कभी खुशी कभी ग़म की छोटी पू आपको जरूर याद होगी. इस सुपरहिट फिल्म में मालविका ने यंग करीना कपूर का रोल किया था. मालविका राज ने इसी साल 23 अगस्त को बेटी को जन्म दिया. उन्होंने साल 2023 में अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग शादी की थी. इस खूबसूरत कपल के लिए भी ये दीवाली बहुत खास होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः 30 साल बाद भी बरकरार है Dilwale Dulhania Le Jayenge का जादू, DDLJ की तरह इन फिल्मों में छाया ट्रेन वाला लव सीन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?