Delhi AQI: दीवाली के बाद दिल्ली के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो चुका है. इसके अलावा अक्टूबर खत्म होते-होते लोगों को सर्दी का एहसास होने की संभावना भी है.
22 October, 2025
Delhi AQI: दिल्ली में अक्टूबर का आखिरी हफ्ता आते ही मौसम और प्रदूषण दोनों ने करवट ले ली है. बुधवार सुबह राजधानी में मिनिमम टेंपरेचर 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये नॉर्मल टेंपरेचर से करीब 3.4 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह हल्की धुंध और धूल भरी परत (mist haze) छाई रही, जबकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. मैक्सिमम टेंपरेचर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान बताया है.
सुबह का हाल
आज सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली की सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) 91 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे हल्की उमस और चिपचिपी हवा का एहसास रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी में दिन के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहेगा. हालांकि, पॉल्यूशन का हाल फिलहाल सबसे बड़ी चिंता का विषय है. दरअसल, दिल्ली की हवा की क्वालिटी (Air Quality Index – AQI) बुधवार सुबह 335 दर्ज की गई, जो बहुत खराब (Very Poor) केटेगरी में आती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह 9 बजे तक दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों (PM2.5 और PM10) का लेवल खतरनाक रूप से हाई पाया गया.
यह भी पढ़ेंःदिवाली पर दिल्ली की हवा हुई जहरीली, इन इलाकों में AQI 300 के पार, ये जगह ‘गंभीर’ श्रेणी में
इन इलाकों का बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों जैसे आनंद विहार, वज़ीरपुर, द्वारका और ओखला में पॉल्यूशन का लेवल 320 से 360 के बीच रिकॉर्ड किया गया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पराली जलाने, वहीकल पॉल्यूशन और ठंडी होती हवा की वजह से स्थिति अगले कुछ दिनों में और खराब हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी हुई है, जिससे पंजाब और हरियाणा की तरफ से पॉल्यूशन दिल्ली की ओर पहुंच रहा है. IMD ने बताया कि टेंपरेचर में गिरावट और ठंडी हवा की शुरुआत से पॉल्यूशन के कण नीचे जमने लगते हैं, जिससे AQI का लेवल तेजी से बढ़ता है.
AQI लेवल
0 से 50- तक अच्छा
51 से 100- ठीक-ठाक
101 से 200- मीडियम
201 से 300- खराब
301 से 400- बहुत खराब
और 401 से 500- गंभीर माना जाता है.
एक्सपर्ट्स की सलाह
फिलहाल दिल्ली बहुत खराब केटेगरी में है, जिसका मतलब है कि आम लोगों को सांस लेने में हल्की तकलीफ और अस्थमा या हॉर्ट पेशेंट्स को ज्यादा परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह-सुबह की वॉक से बचें, घर में एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें और बाहर निकलते टाइम मास्क पहनना न भूलें. कुल मिलाकर, दिल्ली फिलहाल एक अजीब बैलेंस में जी रही है. यहां दिन में धूप है, शाम में ठंडक, लेकिन हवा में सांस लेना अब भी एक चुनौती है.
यह भी पढ़ेंःदीवाली के बाद निकला दिल्ली की हवा का दम, आतिशबाज़ी के बाद हर तरफ Red Zone का अलार्म
