5 Beautiful Earings Design: त्यौहारों के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है.ऐसे में शादी की शॉपिंग में इन खूबसूरत झुमकों को खरीदना न भूलें.
22 October, 2025
5 Beautiful Earings Design: दीवाली के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है अपने घर की शादियों में लड़कियों और महिलाओं का खूबसूरत लगना बहुत जरूरी होता है, जिसके लिए जरूरी है कि आप ट्रेंडिंग और खूबसूरत ज्वैलरी पहनें.हमारी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम झमकों का होता है.अगर आप अपनी ड्रेस से मैच करके झुमके पहनती हैं तो आपका लुक और निखर जाता है.आज हम आपको पांच ऐसे ही बेहद खूबसूरत और ट्रेंडिंग झुमको के डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें खुद बॉलिवुड की एक्ट्रेस पहन चुकी हैं.
करीना कपूर

करीना कपूर की ये गोल्ड चांदबालियां अभी काफी ट्रेंडिंग में हैं. इसका डिजाइन और शाइन आपके किसी भी लुक को निखार देंगे. शादियों की हेवी डिजाइनर ड्रेस के लिए ये चांद बालियां बिल्कुल बेस्ट हैं. छोटी-छोटी मोतियों वाली लटकन इसको और खास बनाती है.अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं या दुल्हा या दुल्हन की बहन तो आप पर ये डिजाइन बहुत सुंदर लगेगा.
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपने भारी-भरकम लेकिन खूबसूरत झुमकों के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.उनके झुमकों की अपने आप में खास होते हैं. उनके ये गोल्डन झुमके भी शादी सीजन के लिए बेस्ट हैं. गोल्डन और सिल्वर कलर से बने इन झुमकों में मीनाकारी का काम हुआ है. मोतियों की रोशनी इसे और भी खूबसूरत बनाती है. इस शादी सीजन में आप इसे ब्लैक साड़ी के साथ पहनकर सबसे अलग लग सकती हैं.
कृति सनोन

सिल्वर ज्वैलरी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होने वाला है.शादी हो या कोई भी त्यौहार, सिल्वर झुमके हर दिन के लिए परफेक्ट हैं. इस शादी के सीजन में हल्दी-मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए आप कृति सनौन जैसे सिल्वर झुमके पहन सकती हैं. इन झुमकों का डिजाइन आपको बोल्ड लुक देगा. इसी के साथ मिरर वर्क आपके लुक को और ज्यादा खास बनाएगा.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone और Ranveer Singh की लाडली पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी हईं फिदा
जहान्वी कपूर

जहान्वी कपूर के ये झुमके साड़ी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.अगर आप जहान्वी की तरह ही बालों का जूड़ा बनाती हैं तो ये झुमके आपके चेहरे पर निखर कर दिखेंगे. इसका सिंपल डिजाइन ही इसकी खासियत है. अगर आप चाहे तो नीचे के मोती का कलर अपनी ड्रेस से मैच करके ले सकते हैं. यह किसी भी साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेंगे.
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा के ये मल्टीकलर झुमके शादियों में बेहद काम आएंगे. मल्टीकलर होने की वजह से आप इसे किसी भी कलर की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. इन झुमकों की खासियत सफेद मोती के बने धागे हैं, जो इसे और भी सुंदर बनाते हैं. इन झुमकों के साथ हल्का मेकअप ही बेस्ट लगेगा.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान-रश्मिका की Thamma ने किया कमाल, ग्रैंड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म
