Ek Deewane Ki Deewaniyat collection: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर सबका दिल जीत रही है.
23 October, 2025
Ek Deewane Ki Deewaniyat collection: दीवाली वीक में बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराती हैं. इस बार एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थाम्मा तो, दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’. हालांकि, हर्षवर्धन की इस रोमांटिक फिल्म के कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया है. बिना किसी बड़े स्टार के यह रोमांटिक ड्रामा लगातार ऑडियन्स का दिल जीत रही है. इतना ही नहीं, कमाई के मामले में ये मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी ‘थाम्मा’ जैसी बड़ी रिलीज को टक्कर दे रही है.

बरकरार रही रफ्तार
मंगलवार 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 10.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की. लेकिन असली परीक्षा हुई दीवाली के बाद. हालांकि, बुधवार को भी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने निराश नहीं किया. 22 अक्टूबर को फिल्म ने 8.88 करोड़ का बिजनेस किया. यानी पहे दिन के हिसाब से इसमें ज्यादा गिरावट नहीं आई. देखा जाए तो, थाम्मा के दूसरे दिन के कलेक्शन में लगभग 25% का डाउनफॉल देखा गया.
यह भी पढ़ेंःआयुष्मान-रश्मिका की Thamma ने किया कमाल, ग्रैंड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म
दो दिनों की कमाई
अब तक दो दिनों में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 18.98 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर लिया है. अगर ये फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो एक्सटेंडेड 6 दिन के ओपनिंग वीकेंड तक इसका कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के पार हो सकता है. 30 करोड़ जैसे लो-बजट वाली फिल्म के लिए ये काफी बढ़िया आकंड़ा माना जा रहा है.
फिल्म की कहानी
मिलाप ज़ावेरी के डायरेक्शन में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी पहली बार रोमांटिक अंदाज में दिखाई दी है. उनके साथ शाद रंधावा, सचिन खेडेकर और अनंत नारायण महादेवन जैसे कलाकार भी फिल्म में खास रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक पॉलिटिशियन और एक सुपरस्टार के बीच के अनोखे रिश्ते पर बेस्ड है, जिसमें प्यार, जुनून और पावर का दिलचस्प कॉम्बिनेशन है.

फिल्म का प्रमोशन
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की मार्केटिंग भी उतनी ही दिलचस्प रही जितनी इसकी कहानी है. हर्षवर्धन राणे ने खुद मुंबई की सड़कों पर उतरकर फिल्म के टिकट बेचे, पोस्टर चिपकाए और लोगों से थिएटर में आकर फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की. उनका प्रमोशन करने का स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. खैर. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ जैसा जादू क्रिएट कर सकती है. इस वक्त सबकी निगाहें फिल्म के वीकेंड कलेक्शन पर टिकी है. उम्मीद है कि अपने पहले वीकेंड में ही ये मूवी 50 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी.
यह भी पढ़ेंः Weekend के लिए देखें बिंज लिस्ट, Janhvi-Sidharth की Param Sundari से ‘द कार्दशियन 7’ तक, इस फ्राइडे OTT पर होगा धमाका
