Highest Grossing Film of 2025: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर साउथ की एक फिल्म का कब्जा हो रखा है. इसने 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज छावा से छीन लिया है.
25 October, 2025
Highest Grossing Film of 2025: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है और वो है ‘कांतारा चैप्टर 1’. 42 साल के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर रिकॉर्ड बना लिया है. अब तक विक्की कौशल की ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही थी. हालांकि, अब नंबर वन फिल्म का ताज ‘कांतारा चैप्टर 1’ के सिर सज चुका है.
छावा का टूटा रिकॉर्ड
इस साल फरवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की ‘छावा’ ने अपने शानदार एक्शन और इमोशनल ड्रामा से फैन्स का खूब दिल जीता. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 807 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मगर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इसे पीछे छोड़ते हुए 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
दो हफ्तों में धमाल
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस हॉम्बले फिल्म्स ने हाल ही में जानकारी दी कि, ये पीरियड एक्शन ड्रामा सिर्फ 2 हफ्तों में दुनियाभर में 717 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. तीसरे वीकेंड में भारत में 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ और अगले छह दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से 92 करोड़ रुपये और जुड़ गए. कुल मिलाकर, ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई 809 करोड़ रुपये हो चुकी है. यानी अब विक्की कौशल की ‘छावा’ इस साल कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
विजुअल्स ने जीता दिल
‘कांतारा चैप्टर 1’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दिलों पर भी राज कर रही है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग और डायरेक्शन की भी कमान संभाली है. ये फिल्म साल 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा: ए लीजेंड’ का प्रीक्वल है. इस बार की कहानी और भी थ्रिलिंग और सस्पेंस से भरी है. इसमें दिखाया गया है कि, जब इंसान का लालच बढ़ जाता है तब, किस तरह दिव्य शक्तियां नेचर और आस्था की रक्षा करती हैं. ऋषभ शेट्टी के अलावा फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों की परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है.
ऋषभ का कमाल
ऋषभ शेट्टी के लिए ये साल किसी गोल्डन चैप्टर से कम नहीं. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि, इसने एक बार फिर साउथ सिनेमा की ताकत दुनिया को दिखाई है. अब फैन्स की निगाहें इस पर हैं कि, आने वाले महीनों में कोई और मूवी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी, या इसी के नाम 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड कायम रहेगा.
यह भी पढ़ेंः Stree 2 और Bhadiya के सिंगर Sachin Sanghvi गिरफ्तार, यौन शोषण के आरोप में फंसे मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर
