Kantara Chapter 1 OTT Release: ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ थिएटर्स के बाद सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने की तैयारी कर चुकी है. आप भी जानें कब और कहां होगा आपका मनोरंजन.
27 October, 2025
Kantara Chapter 1 OTT Release: फैन्स को जिस पल का इंतजार था, अब वो खत्म होने को है. दरअसल, ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ अब थिएटर से निकलकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. अब लोग इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे. 25 दिनों में ही ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 813 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. थिएटर्स में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को लोगों ने खूब प्यार दिया. यही वजह है कि ओटीटी पर इसके आने का भी जमकर इंतज़ार हो रहा है.
कहा होगी रिलीज?
‘कांतारा चैप्टर 1’ का ओटीटी प्रीमियर 31 अक्टूबर, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- तैयार हो जाइए लीजेंडरी कहानी देखने के लिए. ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ अक्टूबर 31 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी. हालांकि, फैन्स इस बात से थोड़ा निराश हैं कि, अभी तक इसके हिंदी वर्ज़न की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ेंः 2025 का Box Office किंग कौन? साउथ की इस फिल्म ने छीन लिया Vicky Kaushal की Chhaava से नंबर 1 मूवी का ताज
हिंदी वर्जन की मांग
सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ के हिंदी वर्जन की ओटीटी रिलीज़ के बारे में सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि, हिंदी कब लाओगे? इसके अलावा कुछ लोगों ने इतनी जल्दी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ पर भी सवाल उठाए. आपको बता दें ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी और अब ये 31 अक्टूबर को ओटीटी पर आ रही है.
कहानी ने जीता दिल
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी कदंब वंश के टाइम की है. फिल्म का प्लॉट पंजुलुरी दैव, गुलिगा और चावुंडी की लोककथाओं पर बना है. ये फिल्म साल 2022 में आई कल्ट हिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. इस बार भी फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ही हैं. उनके साथ फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी अहम रोल में हैं. इसकी कहानी न सिर्फ सस्पेंस से भरी है बल्कि ये इंसान, नेचर और आस्था के गहरे रिश्ते को भी दिखाती है.

फिल्म की खासियत
कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 के प्रमोशन के टाइम ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को लेकर कहा था कि, ये हमारी मिट्टी से जुड़ी कहानी है. ये इंसान, नेचर और विश्वास के पवित्र बंधन का सेलिब्रेशन मनाती है. इस फिल्म का हर सीन हमारी लाइफ और ट्रेडिशन से इंस्पायर है. आपको बता दें कि इस फिल्म ने सिर्फ 25 दिनों में 813 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई करके साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है. इसने ‘छावा’ (807 करोड़) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में इसकी ओटीटी रिलीज के लिए फैन्स का एक्साइटेड होना तो बनता है.
