Home मनोरंजन श्रीकांत तिवारी की हो रही है वापसी, The Family Man के तीसरे सीजन में Manoj Bajpayee का मिशन होगा और भी खतरनाक, जानें रिलीज डेट

श्रीकांत तिवारी की हो रही है वापसी, The Family Man के तीसरे सीजन में Manoj Bajpayee का मिशन होगा और भी खतरनाक, जानें रिलीज डेट

by Preeti Pal
0 comment
श्रीकांत तिवारी की हो रही है वापसी, The Family Man के तीसरे सीजन में Manoj Bajpayee का मिशन होगा और भी खतरनाक, जानें रिलीज डेट

The Family Man 3: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रहे हैं. आप भी नोट करें रिलीज डेट.

28 October, 2025

The Family Man 3: इंतजार की घड़ियां आखिर खत्म होने जा रही हैं. स्पाई, एक्शन, थ्रिल और फैमिली टेंशन से भरी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के फैन्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मनोज बाजपेयी की इस धमाकेदार वेब सीरीज का सीजन 3 जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. यानी एक बार फिर शुरू होगी वही थ्रिलिंग स्टोरी, जिसमें भारत की सुरक्षा के साथ-साथ एक आम फैमिली मैन का जुगाड़ू भी देखने को मिलेगा.

कब होगी रिलीज?

‘द फैमिली मैन’ इस साल 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. मनोज बाजपेयी अपने आइकॉनिक किरदार श्रीकांत तिवारी में वापसी कर रहे हैं. वो एक ऐसा अंडरकवर एजेंट है जो घर-गृहस्थी के साथ-साथ देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी अच्छी तरह से निभा रहा है. ‘द फैमिली मैन 3’ में दो नए और दमदार एक्टर्स की एंट्री हो रही है और वो हैं जायदेव अहलावत और निमरत कौर. श्रीकांत की दुनिया इस बार एक ऐसे खतरे से टकराने जा रही है जो सिर्फ उसकी नौकरी ही नहीं, बल्कि उसकी फैमिली की सिक्योरिटी को भी निशाना बनाएगा.

यह भी पढ़ेंः थिएटर के बाद अब OTT पर आ रही है Kantara Chapter 1, जानिए कब और कहां देख पाएंगे Rishab Shetty की ब्लॉकबस्टर

नए सीजन की खासियत

‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन में हंटर बन जाएगा हंटेड. वहीं, श्रीकांत को भागते हुए नई-नई जगहों और सिचुएशन में खुद को ढालते हुए दुश्मनों से निपटना होगा. सरहद के बाहर ही नहीं, खतरा अब देश के भीतर भी मंडराएगा. इसके अलावा बात करें ‘द फैमिली मैन’ की स्टारकास्ट के बारे में तो, इस बार भी मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी के साथ प्रियामणी सीरीज में लीड रोल निभाएंगे. इनके अलावा अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग भी नज़र आएंगी.

मेकर्स का दावा

शो के मेकर्स राज एंड डीके का कहना है कि, ऑडियन्स ने काफी इंतजार किया है. इस बार उन्हें ऐसा एक्सपीरियंस मिलेगा, जो पहले कभी नहीं देखा होगा. कहानी में एक्शन, इमोशन और ह्यूमर का सॉलिड कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा, लेकिन दांव पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होगा. आपको बता दें कि, ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था. पहले सीजन से ही ये शो करोड़ों लोगों का फेवरेट बना हुआ है. एक मिडिल-क्लास एजेंट की लाइफ़ को इतने रियल तरीके से दिखाने के लिए मेकर्स ने खूब वाहवाही भी लूटी. फिर साल 2021 में रिलीज़ हुए दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु की एंट्री ने ‘द फैमिली मैन’ को और ऊंचे लेवल पर पहुंचा दिया. यही वजह है कि फैन्स अब इसके नए चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे देखेंगे Ek Deewane Ki Deewaniyat, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Harshvardhan Rane की रोमांटिक फिल्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?