Maddock Horror Comedy Universe: हॉरर-कॉमेडी का कॉम्बिनेशन पब्लिक को काफी पसंद आ रहा है. फिलहाल आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.
31 October, 2025
Maddock Horror Comedy Universe: हॉरर-कॉमेडी की दुनिया बॉलीवुड में ज़बरदस्त तरीके से अपने कदम जमा रही है. मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में अब तक 5 फिल्में आई हैं और उसमें से चार ने 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है. इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का नाम बिल्कुल ताजा है. बीते मंगलवार को ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के बिजनेस से ऊपर जा चुकी है.

स्त्री
मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत साल 2018 में फिल्म ‘स्त्री’ के साथ हुई थी. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया. पहली ‘स्त्री’ ने अपनी रिलीज के 17वें दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 129.83 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

भेड़िया
मैडॉक के इस यूनिवर्स की अगली कड़ी थी ‘भेड़िया’, जो साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. इसमें वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल में थीं. इस फिल्म ने सिर्फ 68.99 करोड़ ही कमाये. यानी वरुण और कृति की भेड़िया 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी.

मुंज्या
पिछले साल यानी साल 2024 में मैडॉक की ‘मुंज्या’ रिलीज़ हुई, जो महाराष्ट्र के कोकण की लोककथा पर बेस्ड थी. शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह स्टारर इस फिल्म ने 35वें दिन तक 100.03 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.
यह भी पढ़ेंः Ek Deewane Ki Deewaniyat ने किया कमाल! 10वें दिन भी बनी रही ऑडियन्स की पसंद, यहां देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

स्त्री 2
मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे बड़ी हिट थी पिछले साल रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2’. इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके सबको चौंका दिया था. सिर्फ भारत में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 900 करोड़ का बिजनेस किया था.

थामा
अब इस लिस्ट में ‘थामा’ का नाम भी शामिल हो चुका है. ‘थामा’ ने सिर्फ 8 दिनों में ही ‘भेड़िया’ के लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर लिया था. अब ये फिल्म ‘मुंज्या’ को भी पीछे छोड़ने की राह पर है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 25 करोड़ के आस-पास का ग्रॉस बिजनेस कर लिया था. छठे दिन तक नेट इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 91.70 करोड़ तक पहुंच चुका था और 8वें दिन ‘थामा’ ने 101.3 करोड़ नेट की कमाई कर ली थी.

आगे का रास्ता
मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स ने अब तक चार सक्सेसफुल फिल्में दी हैं. साथ ही ऑडियन्स को हॉरर-कॉमेडी के नाम पर मज़ा दिया है. हालांकि, हर फिल्म में सक्सेस की डिग्री अलग रही है. आने वाले दिनों में हमें इस यूनिवर्स में ‘स्त्री 3’, ‘भेड़िया 2’, ‘महा मुंज्या’, ‘शक्ति शालिनी’ और ‘चामुंडा’ जैसी फिल्में देखने को मिलेंगी.
यह भी पढ़ेंः The Family Man 3 से Stranger Things 5 तक, OTT पर नवंबर के महीने में आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान! देखें लिस्ट
