Home मनोरंजन Rajkummar Rao और Patralekhaa के घर आई नन्ही परी, 2025 में पैरेंट्स बने इन स्टार्स की खुशी का भी नहीं कोई ठिकाना

Rajkummar Rao और Patralekhaa के घर आई नन्ही परी, 2025 में पैरेंट्स बने इन स्टार्स की खुशी का भी नहीं कोई ठिकाना

by Preeti Pal
0 comment
Rajkummar Rao और Patralekhaa के घर आई नन्ही परी, 2025 में पैरेंट्स बने इन स्टार्स की खुशी का भी नहीं कोई ठिकाना

Rajkummar Rao Daughter: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा मम्मी-पापा बन चुके हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दोनों ने गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की है.

15 November, 2025

Rajkummar Rao Daughter: बॉलीवुड से इस साल खुशियों की बरसात जारी है. 2025 में विक्की कौशल–कैटरीना कैफ और परिणीति चोपड़ा-राघव चड्डा जैसे सेलिब्रिटीज अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर कर चुके हैं. अब इसी लिस्ट में राजकुमार राव और पत्रलेखा का नाम भी जुड़ चुका है. दरअसल, अपनी चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी पर माता-पिता बने राजकुमार और पत्रलेखा के घर नन्ही परी आई है. शनिवार को कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बताया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है.

इंस्टाग्राम पोस्ट

राजकुमार और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था- हम बहुत खुश हैं. भगवान ने हमें बेटी का आशीर्वाद दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर इससे बड़ा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता. इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई. विक्की कौशल, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, अली फज़ल, वाणी कपूर, ईशा गुप्ता, अनिल कपूर, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे स्टार्स ने राजकुमार राव और पत्रलेखा को मम्मी-पापा बनने पर ढेरों शुभकामनाएं भेजी हैं.

यह भी पढ़ेंःकैटरीना को एक हफ्ते बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, नन्हें राजकुमार संग लौटीं घर, Video Viral

शादी को हुए 4 साल

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर, 2021 को न्यू चंडीगढ़ के ओबेरॉय रिज़ॉर्ट में शादी की थी. दोनों लगभग 11 साल के लंबे रिलेशनशिप में रहे और फिर शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने खूबसूरत इंस्टाग्राम पोस्ट साझा शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस की थी. बात करें कपल के वर्कफ्रंट के बारे में तो, पत्रलेखा को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘फुले’ में देखा गया. इस फिल्म में उन्होंने सावित्रीबाई फुले का रोल किया था. उनके साथ प्रतीक गांधी लीड रोल में थे. इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई ‘फुले’ में पत्रलेखा के काम को काफी पसंद किया गया. वहीं, राजकुमार राव इस समय लगातार एक के बाद एक हिट फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज़ में ‘भूल चुक माफ’ और ‘मालिक’ शामिल हैं. नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में राजकुमार ने भी एक कैमियो किया था.

यह भी पढ़ेंः अधूरी मोहब्बत की दास्तान! Dilip Kumar और Kamini Kaushal का वो प्यार, जो ज़माने से गया हार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?