Home मनोरंजन Tom Cruise को मिला Oscars, क्या आपने देखीं चार्मिंग स्टार की ये 5 फिल्में, जो उनकी पूरी रेंज दिखाती हैं?

Tom Cruise को मिला Oscars, क्या आपने देखीं चार्मिंग स्टार की ये 5 फिल्में, जो उनकी पूरी रेंज दिखाती हैं?

by Preeti Pal
0 comment
Tom Cruise को मिला Oscars, क्या आपने देखीं चार्मिंग स्टार की ये 5 फिल्में, जो उनकी पूरी रेंज दिखाती हैं?

Tom Cruise Best Movies: टॉम क्रूज़ ने अपनी लगभग सभी फिल्मों से ये साबित किया है कि क्रूज़ सिर्फ हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार नहीं, बल्कि दुनिया के शाइनिंग स्टार हैं.

19 November, 2025

Tom Cruise Best Movies: ऑस्कर्स 2025 इस साल हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ को सम्मान देकर (Honorary Oscar) लंबे समय से चल रही कमी पूरी कर रहा है. 63 साल की उम्र में भी क्रूज़ सिर्फ मिशन: इम्पॉसिबल जैसी हाई-ऑक्टेन ऐक्शन फिल्मों तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने अपने अब तक के करियर में ड्रामा, साइ-फाई, कोर्टरूम बैटल्स और थ्रिलर स्टोरीज़ में भी मजबूत छाप छोड़ी है. ऐसे में आज आपके लिए टॉम क्रूज की 5 ऐसी बेहतरीन फिल्में लेकर आए हैं, जो साबित करती हैं कि वो सिर्फ एक स्टंटमैन हीरो नहीं, बल्किमल्टी टैलेंटेड स्टार हैं.

जेरी मैग्वायर

इस फिल्म में क्रूज़ ने अपने करियर का सबसे सॉफ्ट और इमोशनल रूप दिखाया है. साल 1996 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में वो जेरी मैग्वायर नाम के स्पोर्ट्स एजेंट बनते हैं. एक ऐसा लड़का जिसकी जिंदगी पूरी तरह से तब बदल जाती है जब वो अपनी नौकरी, क्लाइंट और कॉन्फिडेंस खो देता है. क्यूबा गुडिंग जूनियर और रिनी ज़ेल्वेगर का सपोर्ट उसे फिर से उठना सिखाता है. इस फिल्म में टॉम क्रूज़ की परफॉर्मेंस साबित करती है कि वो सिर्फ स्वैगर नहीं, बल्कि इमोशनल सीन्स भी परफेक्ट तरीके से कर सकते हैं.

एज ऑफ़ टुमॉरो

डग लाइमन की इस मजेदार साइ-फाई एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज़ एक ऐसे ऑफिसर बनते हैं जिनके पास लड़ाई का कोई एक्सपीरियंस नहीं. उन्हें एक टाइम लूप में फंसकर बार-बार मरना और सीखना पड़ता है. 2014 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में टॉम और एमिली ब्लंट की केमिस्ट्री काफी शानदार है. फिल्म में टॉम की कॉमिक टाइमिंग और परफॉर्मेंस देखने लायक है.

यह भी पढ़ेंः ये बड़ी स्क्रीन मुझे दे दे ठाकुर! अब गब्बर का होगा नया अंत, वापस आ रही है Sholay: The Final Cut

वनीला स्काई

टॉम क्रूज की वनीला स्काई साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. ये एक साइकॉलोजिकल ड्रामा है. इसमें क्रूज़ डेविड एम्स के रोल में हैं, जिसकी जिंदगी एक भयानक एक्सीडेंट के बाद बिखर जाती है. पेनलोप क्रूज़ और कैमरन डायज़ के साथ उनका रिश्ता, सपनों और हकीकत की धुंध और खुद होई हुई पहचान के बीच टॉम क्रूज़ इस फिल्म में पूरी तरह से अलग अंदाज में नजर आए.

द लास्ट सामुराई

साल 2003 में रिलीज़ हुई एडवर्ड ज़्विक की ये हिस्टोरिकल ड्रामा आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती है. इस फिल्म में टॉम क्रूज़ एक अमेरिकी सैनिक बनते हैं जो जापान की सेना को ट्रेन करने पहुंचते है. हालांकि, पकड़े जाने के बाद उसका नजरिया पूरी तरह से बदल जाता है. केन वतनाबे के किरदार के साथ उनकी दोस्ती फिल्म की जान है.

अ फ्यू गुड मेन

यह फिल्म क्रूज़ को कोर्टरूम ड्रामा का शाइनिंग स्टार बनाती है. साल 1992 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे वकील का रोल निभाया है, जो आमतौर पर प्ली-डील करता है. लेकिन तभी उसे अचानक एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस लड़ना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः Farhan Akhtar की 120 Bahadur पर नई बहस, क्या इतिहास बदल रही है फिल्म? 2 दिन में होगी HC में सुनवाई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?