Dhurandhar True Story: रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही, हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है.
22 November, 2025
Dhurandhar True Story: इस साल की मचअवेटिड फिल्मों में से एक ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर की हर तरफ चर्चा हो रही है. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया अर्जुन रामपाल का खतरनाक और दिल को झकझोर देने वाला सीन फैन्स को सोचने पर मज़बूर कर रहा है. इसके बाद रणवीर सिंह के कई ब्लड स्प्लैटर्ड लुक्स, अक्षय खन्ना और संजय दत्त के एक्शन सीक्वेंस ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को और भी हैवी बना रहे हैं. इन सबके बीच आर. माधवन का किरदार ‘अजय सन्याल’ भी काफी इम्प्रेसिव लगा. ‘उरी’ के बाद आदित्य धर की ये पहली फिल्म है, ये भी एक वजह है कि फैन्स ‘धुरंधर’ को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

कब होगी रिलीज?
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खबर तो ये भी है कि ‘धुरंधर’ दो पार्ट्स में रिलीज़ हो सकती है. वैसे, रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा रणवीर के साथ सारा अर्जुन लीडिंग लेडी होंगी. फिल्म में हर कैरेक्टर को अलग तरह से डिफाइन किया गया है, जैसे रणवीर सिंह को ‘द रैथ ऑफ गॉड’ कहा गया है. अक्षय खन्ना को ‘द एपेक्स प्रीडेटर’, संजय दत्त को ‘द जिन्न’, आर. माधवन को ‘द चेरीओटियर ऑफ कर्मा’ और अर्जुन रामपाल को ‘द एंजल ऑफ डेथ’.
यह भी पढ़ेंः Bollywood-Hollywood से हो गए बोर? तो अब घर बैठे अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें ये K-Drama

सच्ची कहानी पर बेस्ड?
ट्रेलर लॉन्च से पहले ही ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने साफ कर दिया था कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है. पहले ये कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह का रोल NSA अजीत डोभाल के यंग डेज से इंस्पायर है. हालांकि, ट्रेलर में आर. माधवन का लुक और कैरेक्टर इस थ्योरी को बदलता हुआ दिखाई दिया. माधवन का ‘अजय सन्याल’ लुक और बात करने का तरीका, दोनों ही डोभाल से मिलते-जुलते हैं. दूसरी तरह ये भी चर्चा है कि रणवीर का रोल देश के सबसे ब्रेव पैरा स्पेशल फोर्स ऑफिसर मेजर मोहित शर्मा से इंस्पायर हो सकता है. मेजर शर्मा ने इफ्तिखार नाम से कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन में घुसपैठ की थी. उन्हें साल 2009 में अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

संजय का रोल
संजय दत्त का रोल कराची पुलिस के तेज-तर्रार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसपी चौधरी असलम से मिलता-जुलता है. साल 2014 में टीटीपी बम हमले में उनकी जान चली गई थी. वहीं, अक्षय खन्ना का किरदार ‘डॉन अब्दुल रहमान बलोच’ से इंस्पायर बताया जा रहा है, जो साल 2009 की मुठभेड़ में मारा गया था. ट्रेलर में अर्जुन रामपाल का लुक सबसे डरावना दिखा. कुल मिलाकर ‘धुरंधर’ अपने धमाकेदार एक्शन, पावरफुल कैरेक्टर और स्पाई-थ्रिलर जॉनर के साथ लोगों को फुल एंटरटेनमेंट देने की तैयारी में है. वैसे इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अब बिग बजट और बिग स्टार्स वाली ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाएगी, ये अगले महीने की 5 तारीख को पता चल ही जाएगा.
यह भी पढ़ेंः 120 Bahadur को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं Farhan Akhtar, वॉर ड्रामा की पहले दिन की कमाई में नहीं दिखा दम
