Home Lifestyle वेडिंग वॉर्डरोब में शामिल करें ये एलिगेंट Sharara Suit, डिज़ाइनर दुपट्टे के साथ मिलेगा रॉयल लुक

वेडिंग वॉर्डरोब में शामिल करें ये एलिगेंट Sharara Suit, डिज़ाइनर दुपट्टे के साथ मिलेगा रॉयल लुक

by Preeti Pal
0 comment
वेडिंग वॉर्डरोब में शामिल करें ये एलिगेंट Sharara Suit, डिज़ाइनर दुपट्टे के साथ मिलेगा रॉयल लुक

Designer Sharara Suit: अगर आप भी हर फंक्शन में अपनी शान बढ़ाना चाहती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में शरारा सेट के लिए जगह जरूर बनाएं. यहां देखें उनका लेटेस्ट कलेक्शन.

27 November, 2025

Designer Sharara Suit: इंडियन फेस्टिव और वेडिंग सीजन में कुछ आउटफिट्स ऐसे होते हैं जो ट्रेंड से कभी बाहर नहीं होते और शरारा सूट उन्हीं में से एक है. चिकनकारी से लेकर सीक्विन हैंडवर्क तक, अब मार्केट में इनकी इतनी स्टाइलिश वैरायटी मिलती है कि हर लड़की अपने बजट और पसंद के हिसाब से परफेक्ट लुक पा सकती है. खास बात ये कि दुपट्टे के साथ ये सूट पूरे लुक को और भी रॉयल और कंप्लीट बना देते हैं.

ट्रेडिशनल लुक

फेस्टिव और शादी के मौसम में जब बात आती है कुछ स्टाइलिश, कम्फर्टेबल और ट्रेडिशनल पहनने की, तो शरारा सूट हमेशा टॉप चॉइस रहता है. इनकी खूबसूरती इसके फ्लेयर, और दुपट्टे की वजह से और भी बढ़ जाती है. शरारा सूट उन आउटफिट्स में से है जो हर तरह के बॉडी टाइप पर बहुत ग्रेसफुल लगता है और पहनने में ईज़ी भी रहता है.

यह भी पढ़ेंः गर्माहट, स्टाइल और रॉयल टच! इस Winter पश्मीना सूट बन गए हैं लड़कियों की पहली पसंद

पार्टी लुक

आज की मॉडर्न ब्राइड्स और वेडिंग गेस्ट्स दोनों ही शरारा सूट को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. कहीं सीक्विन वर्क वाला पार्टी लुक हिट हो रहा है, तो कहीं थ्रेडवर्क वाला चिकनकारी शरारा सेट क्लासी एंट्री बना रहा है. ऐसे में आप चाहे हल्दी फंक्शन में कुछ ब्राइट पहनना चाहें या कॉकटेल में थोड़ा ग्लैमरस टच देना चाहें, हर मौके के लिए शरारा सूट परफेक्ट रहता है.

अलग-अलग फैब्रिक

मार्केट में आजकल कॉटन, जॉर्जेट, नेट, सिल्क ब्लेंड, ऑर्गेंजा, मस्कट फैब्रिक और वेलवेट तक में खूबसूरत शरारा सेट मिल रहे हैं. शादी में हैवी लुक चाहिए तो गोटा-पट्टी, सीक्विन या मिरर वर्क वाले डिज़ाइन परफेक्ट रहते हैं. इसके अलावा दिन के फंक्शन के लिए पेस्टल, चिकनकारी या मिनिमल एम्ब्रॉइडरी वाले शरारा सूट एकदम अच्छा ऑप्शन हैं.

स्टाइलिंग

शरारा की एक और खास बात ये है कि इसे मॉडर्न और ट्रेडिशनल, दोनों तरह की जूलरी के साथ स्टाइल किया जा सकता है. स्टेटमेंट झुमके या सिर्फ एक पर्ल चोकर भी लुक को पूरा कर देता है. वहीं, फुटवियर में जुत्ती या ब्लॉक हील्स के साथ पूरा आउटफिट बहुत बैलेंस्ड और एलिगेंट दिखता है.

वेडिंग वॉर्डरोब

अगर आप इस सीजन अपने फेस्टिव और वेडिंग वॉर्डरोब को अपडेट करने की सोच रही हैं, तो एक अच्छा डिज़ाइनर शरारा सूट विद दुपट्टा सेट अपने लिए जरूर देख लें. ये आउटफिट हमेशा ट्रेंड में रहता है और स्टाइलिश भी दिखता है.

यह भी पढ़ेंः आसमानी साड़ी में Ananya Panday का अंदाज़ देखकर क्रेजी हुए फैन्स, बनारसी तंचोई और मॉर्डन स्टाइल का दिखा कमाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?