Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने आज रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित किया. उन्होंने राममंदिर ध्वजारोहण से लेकर जेन जी तक, तमाम मुद्दों पर बात की.
30 November, 2025
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने आज रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित किया. आज पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का 128वां एपिसोड था. इसमें पीएम मोदी ने कई विषयों जानकारी दी. उन्होंने राममंदिर ध्वजारोहण से लेकर जेन जी तक, तमाम मुद्दों पर बात की. इसके अलावा 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में एक खास प्रोग्राम के बारे में बताया.
‘नवंबर का महीना प्रेरणाएं लेकर आया…’
पीएम ने कहा, “नवंबर का महीना बहुत प्रेरणादायक रहा. 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ पर Central Hall में विशेष कार्यक्रम हुआ. वंदे मातरम् के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई. अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण किया गया. कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण हुआ. इसके अलावा हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO facility का उद्घाटन किया गया. INS ‘माहे’ भारतीय नौसेना में शामिल हुआ. भारत के space ecosystem को Skyroot के Infinity campus ने नई उड़ान दी. ये भारत की नई सोच, innovation और Youth Power का प्रतिबिंब है.”
Sharing this month’s #MannKiBaat. Do listen! https://t.co/uW0SlTrsoC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2025
खेल की दुनिया में छाया भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा “खेल की दुनिया में भी भारत का परचम लहरा रहा है. कुछ दिन पहले यह घोषणा हुई थी कि भारत कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट करेगा. ये उपलब्धियां देश की हैं, देशवासियों की हैं. ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में हमारी महिला टीम की जीत देश के लिए एक अनमोल और गर्व का पल है. मन की बात ऐसी उपलब्धियों का जश्न मनाने और लोगों की मिली-जुली कोशिशों को सामने लाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है.”
काशी-तमिल संगम पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा “दुनिया की सबसे पुरानी भाषा और दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक का संगम हमेशा एक शानदार अनुभव होता है मैं ‘काशी तमिल संगमम’ की बात कर रहा हूं. काशी-तमिल संगमम का चौथा एडिशन 2 दिसंबर को काशी के नमो घाट पर शुरू हो रहा है. इस साल के संगमम की थीम बहुत खास है: तमिल सीखें – तमिल करकलम.”
पीएम ने की जेन-जी की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा “कुछ दिन पहले, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने मेरा ध्यान खींचा. यह वीडियो ISRO के अनोखे ड्रोन कॉम्पिटिशन का था. इसमें, हमारे देश के युवा, खासकर हमारी Gen-Z, मंगल ग्रह जैसी स्थितियों में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. इस प्रतियोगिता में, पुणे के युवाओं की एक टीम ने कुछ हद तक सफलता पाई. उनका drone भी कई बार गिरा, crash हुआ पर उन्होंने हार नहीं मानी. कई बार के प्रयास के बाद इस team का drone मंगल ग्रह की परिस्थिति में कुछ देर उड़ने में कामयाब रहा.”
यह भी पढ़ें- MCD By Election 2025: उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 12 वार्ड में BJP-AAP में टक्कर
