Home व्यापार नई ऊंचाइयों को छूकर फिर फिसली मार्केट, फिर भी Sensex-Nifty ने बना दिया नया रिकॉर्ड

नई ऊंचाइयों को छूकर फिर फिसली मार्केट, फिर भी Sensex-Nifty ने बना दिया नया रिकॉर्ड

by Preeti Pal
0 comment
नई ऊंचाइयों को छूकर फिर फिसली मार्केट, फिर भी Sensex-Nifty ने बना दिया नया रिकॉर्ड

Share Market: सोमवार को मार्केट ने ये साबित कर दिया कि रिकॉर्ड हाई पर पहुंचना आसान है, लेकिन वहां टिकना मुश्किल. जानें हफ्ते के पहले दिन कैसा रहा बाज़ार का हाल.

01 December, 2025

Share Market: सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए कुछ ऐसा रहा मानो मार्केट ने पहले रैंप वॉक किया, सबकी नज़रें खींचीं और फिर धीरे से कदम पीछे खींच लिए. ये कोई पहेली नहीं है, दरअसल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए लाइफटाइम हाई छूए, लेकिन दिन के अंत तक इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. वजह वही पुरानी, लाइफ हाई पर पहुंचकर इन्वेस्टर्स का प्रॉफिट बुक करना और फॉरेन फंड्स की निकासी.

हाई-लो का ड्रामा

30-शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स इंट्रा डे में 452 अंकों की छलांग लगाकर 86,159.02 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा. हालांकि, बाद में प्रोफिट बुकिंग की वजह से ये सिर्फ 64.77 अंक यानी 0.08 फीसदी टूटकर 85,641.90 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी ने भी 26,325.80 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया, लेकिन क्लोजिंग तक आते-आते 27.20 अंक फिसलकर 26,175.75 पर टिक गया. वैसे, तेजी की उम्मीदों को ब्रेक इसलिए भी लगा क्योंकि बाजार को अब इस हफ्ते RBI की तरफ से रेट कट की उम्मीद कम लग रही है. दूसरी तरफ, GDP के जबरदस्त 8.2 फीसदी ग्रोथ ने ये संदेश दिया है कि इकोनॉमी तो मजबूत है, लेकिन RBI जल्द ढील देने के मूड में नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Adani Group ने बेचा AWL में बचा हुआ हिस्सा, विलमार इंटरनेशनल के पास होगी कमान

कौन चमका, कौन फिसला

सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और बजाज फिनसर्व में गिरावट देखी गई. वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक बैंक, अडाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक जैसे शेयर ग्रीन ज़ोन में रहे. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक नवंबर के सुस्त GST कलेक्शन, रुपये की कमजोरी और रेट कट की उम्मीद कमजोर होने की वजह से मार्केट उथल-पुथल हो रही है. साथ ही एशिया में शंघाई और हांगकांग की मार्केट्स हरे निशान पर बंद हुईं, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 रेड मार्क के साथ बंद हुआ. इसके अलावा यूरोप की मार्केट्स भी गिरावट में थीं, जबकि अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुए थे.

क्रूड ऑयल का कमाल

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने शुक्रवार को 3,795.72 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू इन्वेस्टर्स ने लगभग 4,148 करोड़ की खरीदारी कर मार्केट को थोड़ा संभाल लिया. ब्रेंट क्रूड करीब 2 परसेंट उछलकर 63.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वैसे, पिछले शुक्रवार को भी मार्केट ठंडी ही रहीं. लास्ट वीक आखिरी ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 13.71 अंक टूटकर 85,706.67 पर और निफ्टी 12.60 अंकों की गिरावट के साथ 26,202.95 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ेंः भारत की रिकॉर्ड छलांग: दूसरी तिमाही में GDP में 8.2% की वृद्धि, GST कटौती से चमकी इकोनॉमी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?