Stranger Things Season 5 Finale: नेटफ्लिक्स की सबसे शानदार वेब सीरीज़ में से एक ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फिनाले करीब है. ऐसे में फैंस ये जानकर परेशान है कि यहां हॉकिन्स की कहानी खत्म हो जाएगी. अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो सच्चाई जान लें.
25 December, 2025
Stranger Things Season 5 Finale: नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर और फैंस की फेवरेट बेस सीरीज़ ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ अब अपने आख़िरी चैप्टर पर पहुंच चुकी है. 80 के दशक के फैशन, साइंस-फिक्शन, हॉरर और दोस्ती की इस अनोखी दुनिया से फैंस का प्यार इतना गहरा है कि इसका फिनाले उनके लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा. क्रिसमस का तोहफा कहें या न्यू ईयर की सौगात, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के आख़िरी एपिसोड्स हर फैन के लिए बहुत खास होने वाले हैं.

फिनाले एपिसोड्स
सीज़न 5 के तीन 3 एपिसोड यूके में बॉक्सिंग डे पर रात 1 बजे स्ट्रीम होंगे. वहीं, अमेरिका में इन्हें क्रिसमस डे की शाम देखा जा सकेगा. इसके अलावा आख़िरी और सबसे लंबा 2 घंटे 5 मिनिट का एपिसोड, यूके में न्यू ईयर डे पर और अमेरिका में 31 दिसंबर की रात रिलीज़ होगा. खास बात ये है कि अमेरिका और कनाडा में इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा. इससे फैंस हॉकिन्स की दुनिया को एक साथ बड़े पर्दे पर अलविदा कह सकेंगे.

सीज़न 5 रीकैप
सीज़न 5 की शुरुआत ने ऑडियन्स को सीधा हॉकिंस के सबसे खतरनाक टाइम में पहुंचा दिया. शहर में अलग-अलग जगहों पर उलटी दुनिया के दरवाज़े खुल चुके थे. अपसाइड डाउन के खतरनाक डेमोगॉर्गन खुलेआम तबाही मचा रहे हैं. सेना ने पूरे इलाके को क्वारंटीन कर दिया है. इलेवन और हॉपर अपसाइड डाउन में बने एक मिलिट्री बेस में बुरी ताकतों से लड़ते हुए नजर आए. वहीं, सीजन 5 के पहले कुछ एपिसोड में बड़ा खुलासा ये हुआ कि विल के पास भी अब कुछ पावर्स हैं. दूसरी तरफ मैक्स, हॉली और वेक्ना से जुड़े सस्पेंस ने कहानी को और डरावना बना दिया.
यह भी पढ़ेंः 2025 में इन फिल्मों ने दिखाया अपना दम, लिस्ट में शामिल है Dhurandhar से लेकर The Diplomat का नाम

हॉली का सस्पेंस
फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि वो गुफा आखिर क्या है, जहां मैक्स और हॉली फंसी हुई हैं. माना जा रहा है कि ये वेक्ना यानी हेनरी क्रील की पुरानी यादों से जुड़ा कोई अंधेरा कोना है. हॉली के हाथ में दिखने वाला कैसेट टेप और उसका मिस्टर व्हाटसिट कहना, कहानी को और डीप बना देता है. वैसे, नेटफ्लिक्स के मुताबिक, ये नाम एक फेमस फैंटेसी नॉवेल से इंस्पायर है, जिसे हॉली पढ़ रही थी.

म्यूजिक और वेक्ना
सीरीज़ में एक दिलचस्प बात ये भी है कि म्यूज़िक वेक्ना की ताक़त को कम करने में मदद करता है. मैक्स को बचाने में केट बुश का गाना Running Up That Hill किसी हथियार की तरह साबित हुआ था. इससे पहले वेक्ना के पिता को भी म्यूज़िक ने ही उसके जाल से बाहर निकाला था. माना जा रहा है कि रोबिन का रेडियो स्टेशन भी कहानी में काफी बड़ा रोल निभाएगा. उसी से पूरे हॉकिंस को एक साथ बचाने की कोशिश की जाएगी.

विल और वेक्ना का कनेक्शन
नोआ श्नैप पहले ही इशारा कर चुके हैं कि विल और वेक्ना के बीच के कनेक्शन को ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फिनाले में दिखाया जाएगा. ये रिश्ता कुछ-कुछ हैरी पॉटर और वोल्डेमॉर्ट जैसा बताया जा रहा है, जहां दोनों के बीच एक अजीब सा रिश्ता होता है. खैर, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की पॉपुलैरिटी इतनी है कि इसके सीक्वल की उम्मीद करना बनता है. हालांकि, डफर ब्रदर्स पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि यही इस कहानी का दी एंड है. यानी इलेवन, माइक, डस्टिन, लुकास, स्टीव और हॉकिंस की ये जर्नी अब किसी किताब की तरह खत्म होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः Kartik Aaryan-Ananya Panday की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग से जागा बॉक्स ऑफिस
