Best Places to Travel in 2026: अगर आप नए साल में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और जगह को लेकर कन्फ्यूजन हैं, तो आपके लिए दुनिया की बेस्ट जगहों की लिस्ट लाए हैं.
30 December, 2025
Best Places to Travel in 2026: अगर आप अगले साल घूमने का प्लान बना रहे हैं और कुछ नया, अनोखा और सुकून भरा एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए ही है. ट्रैवल एक्सपर्ट्स ने 2026 के लिए दुनिया की कुछ ऐसी बेहतरीन डेस्टिनेशंस चुनी हैं, जहां जाकर आपको एकदम अलग एक्सपीरियंस मिलेंगे. अच्छी बात ये है कि इन जगहों पर भीड़-भाड़ कम है, लेकिन कल्चर और ट्रेडिशन भरपूर है.

कुक आइलैंड्स
कुक आइलैंड्स साउथ पैसिफिक ओसियन में बसा एक खूबसूरत द्वीप समूह है. यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं और टूरिस्ट्स का खुले दिले से स्वागत करते हैं. फिजी जैसी जगहों के मुकाबले यहां टूरिस्ट कम आते हैं, इसलिए आपको लगेगा कि आप किसी भीड़ भरे रिसॉर्ट में नहीं, बल्कि लोकल लोगों के बीच हैं. सबसे बड़ा आइलैंड, रारोटोंगा (Rarotonga) भले ही छोटा हो, लेकिन इसमें वो सब कुछ है जो आप साउथ पैसिफिक में ढूंढते हैं, जैसे पहाड़, ब्लू लैगून और पॉलीनेशियन कल्चर. यहां दुनिया के सबसे बड़े मरीन पार्कों में से एक ‘माराए मोआना’ है, जहां मरीन लाइफ को बचाने के लिए कड़े नियम बनाए जा रहे हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि कुक आइलैंड ही क्यों जाएं? दरअसल, ये पैसिफिक ओसिन का सबसे परफेक्ट मिनी हेवन है. यहां पहुंचना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. यहां की नेचुरल खूबसूरती और शांती आपके दिल को खुश करने के लिए काफी है.

कोस्टा रिका
सेंट्रल अमेरिका का ये छोटा सा देश बायो डायवर्सिटी का खजाना है. कोस्टा रिका ने जंगलों की कटाई को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है. यही वजह है कि देश का लगभग 60% हिस्सा जंगलों से ढका हुआ है. यहां के बीच, वोल्केनो और रेन फॉरेस्ट टूरिस्टों को एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. आप यहां हॉलर बंदरों की आवाज़ सुनकर जागेंगे, मैंग्रोव जंगलों में कयाकिंग करेंगे या कोरकोवाडो नेशनल पार्क में हाइकिंग करेंगे. अच्छी बात ये है कि यहां सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां के इको-लॉज और सर्फ स्कूल नेचर प्रोटेक्शन के प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं. यानी अगर आप नेचर के करीब जाकर आराम करना चाहते हैं और ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं जहां लग्जरी और सस्टेनेबिलिटी एक साथ चलती हो, तो कोस्टा रिका बेहतरीन ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः भागदौड़ से दूर कर रहे हैं सुकून की तलाश, ये हैं World के 10 सबसे शांत और रिलैक्सिंग शहर

इशिकावा
2024 में आए भूकंप से जापान का इशिकावा बुरी तरह टूट चुका था. अब लोकल पॉलिटिशियन लोगों से वापस आने और टूरिज्म को मज़बूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. कनाजावा शहर में जापान के सबसे फेमस बगीचों में से एक ‘केनरोकुएन’ है. यहां आप ट्रेडिशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सीख सकते हैं. इसके अलावा आप नोटो भी घूम सकते हैं. यहां ‘फार्महाउस इन्स’ में रुककर आप खेती करने का भी एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

ओउलू, फ़िनलैंड
आर्कटिक सर्कल के ठीक नीचे ओउलू 2026 में यूरोप की कल्चरल कैपिटल बनने जा रही है. यहे शहर विंटर-साइक्लिंग कैपिटल और एयर गिटार चैंपियनशिप की पहचान है. जनवरी से यहां साल भर चलने वाला एक कल्चरल प्रोग्राम शुरू होगा, जिसमें पार्टियां, आर्ट इंस्टॉलेशन और एग्जबीशन शामिल हैं. यहां का ‘आर्कटिक फ़ूड लैब’ लोकल पकवान पेश करता है. अगर आप शांत नॉर्थ फ़िनलैंड के नेचर, आर्कटिक विरासत और मॉर्डन आर्ट का अनुभव एक साथ लेना चाहते हैं, तो ओउलू आपके लिए बेहतरीन जगह है.

नोम पेन्ह
कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह एक नए एरा में एंट्री कर रही है. यहां नए बुटीक होटल, इनोवेटिव रेस्टोरेंट और आर्ट गैलरी खुल रही हैं, जो शहर की वाइब्रेंट क्रिएटिविटी को दिखाती हैं. यहां का टूरिज्म लोकल्स पर भी पॉजिटिव असर डाल रहा है. यानी ये सभी डेस्टिनेशंस न सिर्फ घूमने के लिहाज से शानदार हैं, बल्कि वहां जाने से आप एक अलग एक्सपीरियंस के साथ भी लौटेंगे. तो 2026 में बैग पैक कीजिए और इन खूबसूरत जगहों पर जाने का प्लान बनाइए.
यह भी पढ़ेंः घूमने वालों का नया अड्डा बना UP, टूरिस्ट्स की रिकॉर्ड तोड़ एंट्री के साथ 2025 में रहा फेवरेट शहर
