Genelia Deshmukh Hairstyle: अगर आप किसी भी फंक्शन या पार्टी में सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो जेनेलिया की तरह हेयरस्टाइल पर भी फोकस करें. आप उनके लुक्स से हेयरस्टाइल के लिए टिप्स ले सकती हैं.
02 January, 2026
Genelia Deshmukh Hairstyle: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख अपनी क्यूट स्माइल, खूबसूरती और परफेक्ट फेस्टिव स्टाइलिंग के लिए फेमस हैं. 38 साल की जेनेलिया बेस्ट दिखने के लिए सिरफ आउटफिट ही नहीं, बल्कि अपने ओवरऑल लुक पर फोकस करती हैं. ऐसे में अगर आप भी वेडिंग फंक्शन्स और पार्टीज़ में बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो जेनेलिया से फैशन टिप्स लेना तो बनता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए जेनेलिया देशमुख के बेस्ट हेयरस्टाइल्स की एक झलक लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं.

गुलाब का गज़रा
जेनेलिया देशमुख का ये पिंक सूट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उन्होंने इस सूट को परफेक्ट मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया. जेनेलिया के लुक का सबसे बड़ा हाइलाइट था उनका गुलाब के फूलों से बना गजरा. आप भी इस तरह का हेयरस्टाइल किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं.

घुंघरू गजरा
ऑर्गेंजा सिल्क सूट पहनकर जेनेलिया देशमुख किसी अप्सरा से कम नहीं हैं. उन्होंने इस सूट को पोटली बैग, एंटीक जूसरी और गोल्डन जुत्तियों के साथ पेयर किया. इन सबके अलावा बालों में स्लीक बन के साथ जनेलिया ने घुंघरू वाला गजरा लगाया. ये नॉर्मल गजरे से अलग था, जो जेनेलिया के लुक को और भी खास बना रहा था.
यह भी पढ़ेंः अब भी सूट के साथ पुराने तरीके से पहन रही हैं Cardigan? तो ट्राई करें एक्सपर्ट के ये स्मार्ट फैशन हैक्स

सिंपल ब्रेड
जेनेलिया देशमुख के ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. क्रीम कलर की कॉटन सिल्क साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी को उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज, गोल्ड जूलरी और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया. स्लीक चोटी बनाकर जेनेलिया ने अपने बालों को फूलों से सजाया.

ट्रेडिशनल गजरा
जेनेलिया देशमुख का ये ट्रेडिशनल मराठी लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. उन्होंने महाराष्ट्रियन जूलरी के साथ अपने लुक को और खास बनाया. लाइट मेकअप और मोहगे के गजरे वाला बन उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को इस तरह से कम्लीट कर सकती हैं.

परांदा लुक
साड़ी में जेनेलिया देशमुख की खूबसूरती और निखर जाती है. यहां वो ग्रीन कलर की बांधनी साड़ी में परफेक्ट फंक्शन वाइब देती हुई दिखीं. जेनेलिया ने ब्लाउज से मैच होता पोटली बैग भी कैरी किया था. एंटीक इयररिंग और कंगन के साथ अपने साड़ी लुक को स्टाइल किया. इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को परादा लगाकर अलग लुक दिया.
यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan की नातिन का विंटेज अवतार, आप भी उनकी तरह लहंगे के साथ पहने स्टाइलिश ब्लाउज
