Most Ordered Dishes of 2025: भारत में खाने की वेरायटी की कोई कमी नहीं है. बीते साल में भी लोगों के फूड को लेकर अपना प्यार खूब ज़ाहिर किया है. ऐसे में आज आपके लिए 2025 की सबसे ज्यादा ऑडर की जाने वाली डिशेज की लिस्ट लाए हैं.
02 January, 2026
Most Ordered Dishes of 2025: कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है. इंडिया के मामले में तो ये बात पूरी तरह से सच साबित होती है. हमारे यहां खाना सिर्फ भूख मिटाने के लिए नहीं, बल्कि ये खुशियां बांटने और यादें बनाने का एक खूबसूरत बहाना है. साल 2025 खत्म हो चुका है और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट जारी कर दी है. उनकी रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि पिछले एक साल में भारत के लोगों ने किन लजीज पकवानों पर सबसे ज्यादा प्यार लुटाया. यानी अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस साल आपकी फेवरेट डिश इस लिस्ट में है या नहीं, तो एक नजर लिस्ट पर डाल लेते हैं.

बिरयानी
एक बार फिर बिरयानी ने साबित कर दिया कि वो भारत की ‘नेशनल डिश’ है. लगभग 93 मिलियन ऑर्डर्स के साथ बिरयानी पिछले साल सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर है. धीमी आंच पर पके खुशबूदार चावल, मसालों में लिपटे मीट या सब्जियां और ऊपर से तली हुई प्याज और केसर का जादू, इन सबसे बनती है शाही बिरयानी, जिसकी एक चम्मच ही जन्नत जैसी फील देती है. 2025 में रायते के साथ बिरयानी का कॉम्बिनेशन भारतीयों की पहली पसंद बना रहा.

बर्गर
बिरयानी के बाद दूसरे नंबर पर रहा बर्गर, जिसे 44.2 मिलियन बार ऑर्डर किया गया. सॉफ्ट बन के बीच टिक्की, ताजी सब्जियां और ढेर सारी सॉस इसे एक परफेक्ट ‘ऑन-द-गो’ मील बनाता है. क्या बच्चे और क्या बड़े, पिछले साल बर्गर का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोला.

पिज्जा
इटली से आई ये डिश अब पूरी तरह इंडियन रंग में रंग चुकी है. 40.1 मिलियन ऑर्डर्स के साथ पिज्जा तीसरे नंबर पर रहा. दिलचस्प बात ये है कि इस साल लोगों ने मैदा छोड़कर आटे और मल्टीग्रेन बेस वाले हेल्दी पिज्जा को भी काफी ज्यादा पसंद किया.

डोसा
पिछले साल भी साउथ इंडियन स्वाद का जादू पूरे देश में बरकरार रहा. कुरकुरा डोसा, आलू का मसाला और साथ में गरमा-गरम सांभर और चटनी को 26.2 मिलियन लोगों ने अपने घर मंगवाया. ये न सिर्फ बहुत टेस्टी होता है, बल्कि इसे एक बैलेंस्ड मील भी माना जाता है.
यह भी पढ़ेंः Gujarati Food Recipes: एक बार खाएंगे ये 5 फेमस गुजराती डिश तो कभी नहीं भूल पाएंगे स्वाद

इडली
स्टीम्ड व्हाइट सॉफ्ट इडली 11 मिलियन ऑर्डर्स के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल है. पिछले साल इडली के कई वर्जन जैसे ओट्स इडली और सूजी इडली भी काफी ट्रेंड में रहे. हेल्दी डाइट लेने वालों ने इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया.

व्हाइट चॉकलेट केक
डेजर्ट की बात हो तो 2025 में व्हाइट चॉकलेट केक ने सबको पीछे छोड़ दिया. 6.9 मिलियन ऑर्डर्स के साथ ये केक भारतीयों की पसंदीदा स्वीट डिश बन गई. इसकी मिठास और क्रीमी टेक्सचर ने हर पार्टी को खास बनाया.

गुलाब जामुन
भारत में कोई भी जश्न हो, गुलाब जामुन के बिना अधूरा ही रहता है. यही वजह है कि इस लिस्ट में इसका भी नाम शामिल है. चाशनी में डूबे गरमा-गरम गुलाब जामुन लगभग हर भारतीय को पसंद है. 4.5 मिलियन ऑर्डर्स के साथ ये सदाबहार मिठाई इस लिस्ट में 7वें नंबर पर रही.

चिकन रोल
शाम की भूख हो या फिर ऑफिस का लंच, चिकन रोल काफी लोगों को पसंद रहता है. 2025 में इसे 4.1 मिलियन लोगों ने ऑर्डर किया. रूमाली या पराठे में लिपटा मसालेदार चिकन और लच्छेदार प्याज का स्वाद हज़ारों लोगों को रास आया.

चिकन नगेट्स
क्रिस्पी चिकन नगेट्स 2.9 मिलियन ऑर्डर्स के साथ 2025 में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिशेज़ में 9वें नंबर पर रही. चिकन लवर्स और बच्चों के बीच ये डिश सबसे ज्यादा पॉपुलर रही, जिसे केचप या हनी मस्टर्ड सॉस के साथ खाया गया.

मेंदू वड़ा
लिस्ट में आखिरी लेकिन बहुत ही खास जगह बनाई मेंदू वड़ा ने. उड़द दाल से बना ये डोनट जैसा दिखने वाला वड़ा, बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होता है. सुबह के नाश्ते के लिए ये डिश भी भारतीयों की टॉप चॉइस बनी रही. सांभर और चटनी के साथ इसे पिछले साल काफी ज्यादा पसंद किया गया.
यह भी पढ़ेंः Bihar Famous Food : राजनीति के साथ-साथ बिहार का खाना भी है मजेदार और गर्मा-गरम, महक ही कर देगी खाने पर मजबूर
