Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के मौके सुबह से लगभग 15 लाख श्रद्धालू डुबकी लगा चुके हैं. वहीं पूरे दिन में 1 करोड़ द्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है.
14 January, 2026
आज पूरा देश मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं प्रयागराज के संगम तट पर भक्तों का सैलाब भी उमड़ा है. मकर संक्रांति के दिन ही एकादशी का शुभ संयोग भी है. आज माघ मेले में संगम तट पर सुबह से भक्त पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. अब तक 15 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. माना जाता है कि इस दिन संगम में स्नान और व्रत करने से पुण्य मिलता है. प्रशासन ने चल रहे माघ मेले के दौरान संगम पर मकर संक्रांति स्नान से पहले बड़ी तैयारी की है, पौष पूर्णिमा के मौके पर 31 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने के बाद, अधिकारियों को 14 जनवरी को एक करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है.
VIDEO | Prayagraj, Uttar Pradesh: Devotees in large numbers take holy dip and offer prayers at Sangam on the occasion of Makar Sankranti during the ongoing Magh Mela.#Prayagraj #MakarSankranti2026 #MaghMela2026
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/oq6ABaSw9T
12,100 फीट पर बने स्नान घाट
अधिकारियों ने कहा कि भीड़ मैनेजमेंट, सफ़ाई, सुरक्षा और आसान ट्रांसपोर्टेशन पर खास ज़ोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मौके के लिए 12,100 फ़ीट से ज़्यादा ऊंचे स्नान घाट तैयार किए गए हैं, जिनमें चेंजिंग रूम, टॉयलेट और रास्ते जैसी सुविधाएं हैं. माघ मेला ऑफिसर ऋषिराज ने कहा, श्रद्धालुओं के लिए पैदल दूरी कम करने के लिए, घाटों के पास पार्किंग की सुविधा बनाई गई है. उन्होंने कहा कि 42 टेम्पररी पार्किंग साइट बनाई गई हैं, जिनमें एक लाख से ज़्यादा गाड़ियों की कैपेसिटी है. इसके अलावा, मेला एरिया में भक्तों की मदद के लिए बाइक-टैक्सी सर्विस और गोल्फ कार्ट का इंतजाम किया गया है. पिछले साल, मकर संक्रांति पर लगभग 28.95 लाख भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई थी. इस साल लगभग तीन गुना संख्या की उम्मीद करते हुए, प्रशासन ने एक बड़ा क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है.
VIDEO | Uttar Pradesh: Devotees flock to the ghats of the Ganga in Varanasi to take a holy dip on the occasion of Makar Sankranti. Undeterred by the winter chill, pilgrims are seen offering prayers and performing rituals along the riverbanks as the sacred city witnesses scenes of… pic.twitter.com/T5G4dQ1PEc
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
कानपुर से छोड़ा जा रहा पानी
अधिकारी ने कहा कि पवित्र संगम में पानी का लेवल सही रहे, इसके लिए कानपुर में गंगा बैराज से रोज़ाना लगभग 8,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि प्रयागराज में नदियों में गिरने वाले सभी 81 नालों को टैप कर दिया गया है और पानी की क्वालिटी पर लगातार नज़र रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सफ़ाई के इंतज़ामों में लगभग 3,300 सफ़ाई कर्मचारियों की तैनाती, 25,880 टॉयलेट, 11,000 डस्टबिन लगाना और सक्शन मशीनों का इस्तेमाल शामिल है, जिसका मकसद मेला एरिया को खुले में शौच से मुक्त और जीरो-डिस्चार्ज वाला बनाए रखना है.
सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के मामले में, माघ मेला के पुलिस सुपरिटेंडेंट नीरज पांडे ने कहा कि मेला एरिया को 17 पुलिस स्टेशन जोन और 42 पुलिस आउटपोस्ट में बांटा गया है, जिन्हें 20 फायर स्टेशन, सात फायर आउटपोस्ट, 20 वॉचटावर, एक वॉटर पुलिस स्टेशन और कंट्रोल रूम और चार सब-कंट्रोल रूम सपोर्ट करते हैं. सिक्योरिटी के लिए पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ से आने-जाने के लिए 8 km से ज़्यादा गहरे पानी में बैरिकेडिंग और 2 km नदी किनारे बैरिकेडिंग भी लगाई गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के बीच दशकों पुराना सोन नदी जल विवाद खत्मः 8 जिलों की सिंचाई होगी मजबूत
