Home Top News मुंबई पर खत्म हुआ ठाकरे राज, बीजेपी ने मारी बाजी, जानें महाराष्ट्र के 29 निगमों पर कौन जीता-हारा

मुंबई पर खत्म हुआ ठाकरे राज, बीजेपी ने मारी बाजी, जानें महाराष्ट्र के 29 निगमों पर कौन जीता-हारा

by Neha Singh
0 comment
Maharashtra Civic Poll Result

Maharashtra Civic Polls Results: BMC चुनावों में 227 में से 118 सीटें जीतकर बीजपी और शिंदे शिवसेना ने साफ बहुमत हासिल कर लिया. इसके साथ ही बीजेपी ने कुल 1441 वार्डों पर जीत हासिल की है.

17 January, 2026

Maharashtra Civic Polls Results: महाराष्ट्र के मिनी विधानसभा चुनाव कहे जाने वाले निकाय चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी और शिंदे शिवसेना ने बाजी मारी है. ठाकरे परिवार के गढ़ में सेंध लगाते हुए, BJP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के गठबंधन ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनावों में 227 में से 118 सीटें जीतकर साफ बहुमत हासिल कर लिया. इसके साथ बीजेपी ने कुल 1441 वार्डों पर जीत हासिल की है. चलिए जानते हैं अब तक का अपडेट क्या है.

मुंबई में होगा बीजेपी राज

1997 से बीएमसी पर अविभाजित शिवसेना राज कर रही थी. पिछले 25 साल की रिकॉर्ड तोड़ते हुए मुंबई में BJP ने 89 सीटें जीतीं, जबकि शिंदे की शिवसेना को 29 सीटें मिलीं. इस तरह गठबंधन ने देश की सबसे अमीर सिविक बॉडी मुंबई को कंट्रोल करने के लिए ज़रूरी 114 का आधा आंकड़ा पार कर लिया. शिवसेना (UBT)-MNS-NCP (SP) गठबंधन 72 सीटें जीतने में कामयाब रहा. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने 65 सीटें जीतीं. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने छह सीटें जीतीं, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) को सिर्फ़ एक सीट मिली. दूसरी पार्टियों में, कांग्रेस ने 24 सीटें, AIMIM ने आठ, अजित पवार की NCP ने तीन और समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीतीं.

किसने कितने वॉर्ड जीतें

PartySeats
BJP1441
INC318
SS405
SS-UBT154
NCP164
NCP-SS36
MNS14
AIMIM97
Others225

कौन कहां से जीता-हारा

नगर निगमBJPSSSS-UBTNCPNCP-SPINCMNSVBAOTH
मुंबई (226/227)88286631246010
पुणे (165/165)1200126315000
कल्याण-डोंबिवली (122/122)505311012500
ठाणे (128/131)287514122006
नवी मुंबई (111/111)65422000101
मीरा-भायंदर (87/95)67210413000
उल्हासनगर (78/78)37360001022
वसई-विरार (110/115)48010000061
भिवंडी (84/90)2212001230008
पनवेल (78/78)5625204090
नागपुर (150/151)1002210350010
पिंपरी-चिंचवड़ (128/128)84603700001
नासिक (122/122)712615503101
संभाजीनगर (115/115)581260110433
कोल्हापुर (81/81)261514034001
सांगली-मिरज (78/78)392016318000
सोलापुर (102/102)8740102080
मालेगांव (84/84)21800030061
अहिल्यानगर (68/68)251012702003
जलगांव (71/75)46023100001
धुले (74/74)50508000011
इचलकरंजी (65/65)43311000017
नांदेड़ (81/81)46402090515
परभणी (65/65)1202510013005
जालना (65/65)41120009003
लातूर (70/70)22001043040
अमरावती (87/87)2532100150131
अकोला (80/80)38161321055
चंद्रपुर (66/66)23160030024

पीएम ने महाराष्ट्र को कहा धन्यवाद

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राज्य के लोगों ने NDA के लोगों के हित में अच्छे शासन के एजेंडे को अपना आशीर्वाद दिया है. अलग-अलग म्युनिसिपल चुनावों के नतीजे दिखाते हैं कि NDA का महाराष्ट्र के लोगों के साथ रिश्ता मज़बूत हुआ है. लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और विकास के विज़न को पसंद किया है. मैं पूरे महाराष्ट्र के लोगों का शुक्रगुजार हूं. यह वोट तरक्की को तेज करने और राज्य की रिच कल्चर का जश्न मनाने के लिए है. मुझे हर NDA वर्कर पर गर्व है जिन्होंने पूरे महाराष्ट्र में लोगों के बीच बिना थके काम किया. उन्होंने हमारे अलायंस के ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में बात की, भविष्य के लिए हमारा विज़न पेश किया और विपक्ष के झूठ का असरदार तरीके से जवाब दिया. उन्हें मेरी शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का MP दौरा: इंदौर में प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात, 17 को पहुंचेंगे बॉम्बे अस्पताल

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?