B Praak threat: लॉरेंस गैंग ने सिंगर बी प्राक की जान से मारने की धमकी है और उनसे एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ की मांग की है.
17 January, 2026
B Praak threat: सलमान खान के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिंगर बी प्राक के पीछे पड़ गया है. लॉरेंस गैंग के गुर्गे बी प्राक को धमकी दे रहे हैं. सिंगर दिलनूर के जरिए गैंग ने बी प्राक को जान से मारने की धमकी दी है. सिंगर दिलनूर को एक ऑडियो मैसेज आया था, जिसमें उन्हें बी प्राक को बताने को कहा गया कि एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपए दे वरना उसे मिट्टे में मिला दिया जाएगा. यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 6 जनवरी को दिलनूर को भेजी गई थी.

एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम
दिलनूर ने पुलिस को इसकी शिकायत की है और पुलिस नंबर और ऑडियो की जांच कर रही है. दिलनूर ने बताया कि उन्हें 6 जनवरी को यह ऑडियो भेजा गया था. इससे पहले 5 जनवरी को उन्हें दो बार इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद 6 जनवरी को फिर उन्हें कॉल आया, जब उन्होंने फोन उठाया तो बात करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ आरजू बिश्नोई बताया. उसने दिलनूर से कहा कि बी प्राक को बता दें, उसके पास 10 करोड़ रुपए देने के लिए एक हफ्ते का समय है. उसने आगे धमकी देते हुए कहा कि ‘वह जिस मर्जी देश में चला जाए, लेकिन उससे जुड़ा कोई भी आसपास मिल गया तो उसे नुकसान पहुंचाएंगे और इसे कोई फेक कॉल मत समझना. मिल के चलेगा तो ठीक है नहीं तो उसको बोल दे मिट्टी में मिला देंगे.’
बी प्राक की जान को खतरा
यह ऑडियो मैसेज मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरीको ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. पुलिस वॉयस मैसेज और नंबर की फोरेंसिक जांच करके इस धमके देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. बता दें, बी प्राक बॉलिवुड के मशहूर सिंगर है, जिन्होंने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ और ‘रांझा’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. धमकी मिलने के बाद दिलनूर और बी प्राक डर में है, क्योंकि वे अक्सर अपने काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, इसलिए उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है.

कई बड़ी हस्तियों को धमकी दे चुका गैंग
दिलनूर ने पुलिस को कॉल के स्क्रीनशॉट और वॉयस रिकॉर्डिंग दी हैं और सुरक्षा की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है, जहां बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी को फिरौती के लिए टारगेट किया गया है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंग गैंग का नाम सामने आया था, इसके अलावा सलमान खान को भी कई बार इस गैंग ने धमकियां दी हैं.
यह भी पढ़ें- ‘सीरियल किसर’ से बने ‘सीरियल ऑफिसर’! बिना गोली चलाए स्मगलर्स के छक्के छुड़ा रहे हैं Emraan Hashmi
