Home राज्यDelhi राजेंद्र नगर हादसे के बाद एक्शन में आई दिल्ली सरकार, कोचिंग सेंटरों के लिए ला रही नया कानून

राजेंद्र नगर हादसे के बाद एक्शन में आई दिल्ली सरकार, कोचिंग सेंटरों के लिए ला रही नया कानून

by Rashmi Rani
0 comment
राजेंद्र नगर हादस के बाद एक्शन में आई दिल्ली सरकार, कोचिंग सेंटरों के लिए ला रही नया कानून

Rajendra Nagar Accident: शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए अब एक नया कानून लाया जाएगा.

31 July, 2024

Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद दिल्ली सरकार सख्त होते नजर आ रही है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस हादसे के बाद बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए अब एक नया कानून लाया जाएगा. प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों को जैसे एक कानून के तहत रेगुलेट किया जाता है. वैसे ही सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी एक कानून के तहत रेगुलेट किया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली सरकार कानून लेकर आएगी.

कानून में क्या कुछ है खास ?

मंत्री आतिशी ने कहा कि नए कानून के जरिए इंफ़्रास्ट्रक्चर, टीचर्स क्वालिफ़िकेशन, फीस रेगुलेशन और मिसलीडिंग विज्ञापन पर लगाम कसा जा सकेगा. इतना ही नहीं, कोचिंग संस्थानों का रेगुलर इंस्पेक्शन भी किया जाएगा. आतिशी ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. इस कमेटी में अधिकारियों के अलावा कोचिंग के छात्रों को भी शामिल किया जाएगा. इस कानून के फीडबैक के लिए एक मेल आईडी Coaching.law.feedback@gmail.com बनाया गया है. जिसपर आप अपनी राय दे सकते हैं.

AAP नेता आतिशी ने हादसे की बताई असली वजह

ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे को लेकर AAP नेता आतिशी ने कहा कि नाले उस क्षेत्र में जलभराव के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण कर रखा है. इसकी वजह से नालों से पानी निकल ही नहीं पा रहा था. मंत्री आतिशी ने बताया कि दूसरी वजह यह है कि जो क्लास बेसमेंट में चल रही था वो गैर कानूनी था. बेसमेंट का प्रयोग पार्किंग और स्टोरेज के लिए किया जा जाता है. MCD ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मंत्री आतिशी ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जो भी अधिकारी इसमें शामिल होंगे किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?