226
मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक धार्मिक जुलूस में कुछ लोगों ने झगड़ा किया और बात पथराव तक पहुंच गई। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से संवेदनशील तीन इलाके मगरिया, काछीवाड़ा और लालपुरा में धारा 144 लागू कर दी गई है।
दरअसल सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे सात-आठ लोगों ने एक मस्जिद के पास नाग-नागिन रोड पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नियमित रूप से निकाले जा रहे जुलूस को रोका और इलाके से जुलूस नहीं निकालने को कहा जिसके बाद दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और मामले ने दंगे का रूप ले लिया फिलहाल इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
