Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड के बाद अब राजनीति की दुनिया में भी छाने की तैयारी में हैं. भाजपा ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है. फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब कंगना राजनीति की दुनिया में भी छाने की तैयारी में हैं. जल्द ही वो हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. आज कंगना बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने के लिए कंगना ने अपना घर छोड़ दिया था.
खुद को किया साबित
बिना किसी गॉडफादर के कंगना रनौत ने बॉलीवुड में खुद को साबित किया. कंगना रनौत मूलरूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. बिजनेसमैन पिता अमरदीप रनौत चाहते थे कि बेटी (कंगना) डॉक्टर बनें, लेकिन वह 12वीं क्लास में फेल हो गईं. इसके बाद उन्होंने अपना घर छोड़ा और दिल्ली आ गईं. दिल्ली आकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और इसके बाद मुंबई पहुंची और कई सालों के संघर्ष के बाद उन्हें फिल्में मिलने लगीं.
पहली फिल्म रही हिट
डायरेक्टर अनुराग बासु ने साल 2005 में कंगना रनौत को अपनी फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए साइन किया. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई और सुपरहिट रही. ‘गैंगस्टर’ के लिए कंगना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
