Home पर्यटन Kanpur: ‘रील बनाओ, इनाम पाओ’ कानपुर चिड़ियाघर ने किया रील मेकिंग कॉम्पिटिशन

Kanpur: ‘रील बनाओ, इनाम पाओ’ कानपुर चिड़ियाघर ने किया रील मेकिंग कॉम्पिटिशन

kanpur real making competition

by Live Times
0 comment
Kanpur: रील बनाओ इनाम पाओ, कानपुर चिड़ियाघर ने किया रील मेकिंग कॉम्पिटिशन

03 April, 2024

Kanpur Reel Competition: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में कानपुर स्थित चिड़ियाघर में रील मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया. इसके विजेता को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीते 23 मार्च, 2024 को कानपुर चिड़ियाघर में रील मेकिंग प्रतियोगिता हुई थी. कानपुर के जंगल सफारी एरिया में इस प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग कैटेगरी में किया गया था. इसे 3 कैटेगरी में विभाजित किया गया था. पहला सबसे अच्छा सामाजिक संदेश, दूसरा क्रिएटिविटी और तीसरा सबसे लोकप्रिय. इसके साथ ही सभी ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने अपनी मनपसंद कैटेगरी में रील बनाई. यह रील मेकिंग लोगों को काफी पसंद भी आई. बता दें कि यह चिड़ियाघर एलन फॉरेस्ट में बसा हुआ है. इसके साथ ही यह सबसे पुराने जूलॉजिकल पार्कों में से एक है.

प्रतियोगिता का मकसद रील्स को बढ़ावा देना

कानपुर चिड़ियाघर ने रील मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने चुनी गई तीन कैटेगिरी के अनुसार रील बनाई. इसके बाद कानपुर चिड़ियाघर अगले हफ्ते परिणाम घोषित करने का फैसला किया. इसके साथ ही परिणामों को भी कैटेगिरी में विभाजित किया गया. इसमें लोगों के लिए पहला पुरस्कार 5000 रुपये का और दूसरा पुरस्कार 3000 रुपये का होगा, जो लोगों को नकद दिया जाएगा. अब चिड़ियाघर ने पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से रील मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया.

चिड़ियाघर में रील बनाने का उद्देश्य

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में कानपुर चिड़ियाघर ने रील मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था, जिसके नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. इस चिड़ियाघर में बने एक्वेरियम को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं. रीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर नवेद इकराम ने कहा कि 23 मार्च को प्रतियोगिता हुई थी. हमारे जंगल सफारी एरिया में. इसमें सभी के लिए ओपन कैटेगरी थी और इसे तीन अलग-अलग कैटेगरी में किया गया था. पहला सबसे अच्छा सामाजिक संदेश. दूसरा क्रिएटिविटी और तीसरा सबसे लोकप्रिय. इसके साथ ही शानदार रीलें बनाई गई और हम अगले हफ्ते परिणाम घोषित करेंगे. रील बनाने वालों को पहला पुरस्कार है 5000 रुपये का और दूसरा पुरस्कार 3000 रुपये का दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?