Home मनोरंजन Ramcharan Birthday: रामचरण के बर्थडे पर जानें उनकी 5 बेस्ट फिल्में

Ramcharan Birthday: रामचरण के बर्थडे पर जानें उनकी 5 बेस्ट फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
Ramcharan Birthday: Know Ramcharan's 5 best films on his birthday

Happy Birthday Ramcharan: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ramcharan) की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम करके लोगों का दिल जीता है. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं रामचरण की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में.

26 March, 2024

Happy Birthday Ramcharan: सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan) भारतीय सिनेमा का बहुत बड़ा नाम है. 27 मार्च को सुपरस्टार रामचरण अपना जन्मदिन मनाएंगे. वहीं, फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) से उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली है. डायरेक्टर एसएस राजामौली की इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रामचरण ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं. ऐसे में फिल्म RRR के अलावा आज हम आपके लिए रामचरण की 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Magadheera (मगधीरा)

‘मगधीरा’ फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को भी एस एस राजामौली ने ही डायरेक्ट किया था. इसी फिल्म के बाद रामचरण ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना परचम लहराया. रामचरण के साथ इस फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल में थीं.

Vinaya Vidheya Rama (विनाया विधेया रामा)

‘विनाया विधेया रामा’ एक फैमिली ड्रामा मूवी है जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. बोयापती श्रीनू फिल्म के डायरेक्ट हैं जिसमें रामचरण के अलावा कियारा अडवाणी, विवेक ओबरॉय और महेश मांजरेकर भी अहम भूमिका में हैं.

Yevadu (येवादु)

रामचरण की फिल्म ‘येवादु’ साल 2014 में रिलीज़ हुई थी. वामसी पैदिपल्ली ने इसे डायरेक्ट किया था. इस मूवी में अल्लू अर्जुन और श्रुति हसन, एमी जैक्शन और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. भरपूर एक्शन और ड्रामा वाली ये फिल्म आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

Yevadu 2 (येवादु 2)

डायरेक्टर कृष्णा वामसी की फिल्म ‘येवादु 2’ साल 2014 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में भी रामचरण और काजल अग्रवाल की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. प्रकाश राज भी फिल्म में अहम किरदार में हैं.

Dhruva (ध्रुव)

रामचरण की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी की फिल्म ‘ध्रुव’ का नाम भी शामिल है. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसमें रकुल प्रीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी. अगर आप भी एक्शन-थ्रिलर मूवीज पसंद करते हैं तो रामचरण की ये फिल्म आपको काफी एंटरटेनिंग लगेगी.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?