Sikandar OTT Release: अगर आप सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो, अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे.
24 May, 2025
Sikandar OTT Release: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. सलमान की इस रोमांटिक एक्शन फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दे चुके हैं. ‘सिंकदर’ को ईद से एक दिन पहले यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. हालांकि, सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल तैयार है.
ईद का नहीं मिला फायदा
सलमान खान की कई फिल्में ऐसी हैं जो ईद के मौके पर रिलीज होकर ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं. हालांकि, उनकी ‘सिकंदर’ को ईद की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला. 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिकंदर ने पहले दिन दुनियाभर में सिर्फ 54 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. देखा जाए तो ये कलेक्शन सलमान खान की फिल्म के हिसाब से बहुत कम था. इतना ही नहीं सिकंदर सलमान खान की पिछले कई सालों में सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है.

यह भी पढ़ेंः इतिहास की परतों को परदे पर उतारती ये 5 शानदार बॉलीवुड फिल्में – आपने कितनी देखी हैं?
इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज
सलमान खान की ‘सिकंदर’ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. आप इस फिल्म का 25 मई से घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, अंजिनी धवन, सुनील शेट्टी, नवाब शाह और प्रतीक स्मिता पाटिल जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. बात करें सिकंदर की कहानी के बारे में तो ये राजकोट के राजा संजय राजकोट उर्फ सिकंदर यानी सलमान खान पर फोकस्ड है. वहां के लोग ‘सिकंदर’ को उसके नेक कामों की वजह से पूजते हैं. खैर, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ‘सिकंदर’ दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये के आस पास का ही बिजनेस कर पाई. अब देखते हैं कि सबके भाईजान यानी सलमान खान की इस फिल्म को लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितना प्यार देंगे.