11 January 2024
24 घंटों में देश में कोविड के 514 नए मामले आए सामने
भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 514 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं सक्रिय मामले 3,422 दर्ज किए गए, जबकि 3 लोगों की इससे मौत हुई है।
भारत में कोरोना की स्थिति
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार भारत में भी बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों की बात की जाए, तो रोजाना 500-600 नए मामले सामने आ रहे हैं। रोजाना कोरोना से भारत में औसतन 5 से 6 लोगों की मौत हो रही है।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में पिछले 40-50 दिनों में बढ़ोतरी देखी गई। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर ज्यादातर अध्ययनों में सामने ये आया कि JN.1 वैरिएंट तेजी से संक्रमण जरूर फैलाते हैं, लेकिन इससे गंभीर रोग का खतरा कम होता है।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
