Deepika Padukone Saree: साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए दीपिका पादुकोण से इंस्पिरेशन जरूर लेना चाहिए. यहां उनकी कुछ बेस्ट साड़ियों की फोटोज दिखाई गई हैं.
5 January, 2026
Deepika Padukone Saree: अगर आप साड़ी में स्टाइल और ग्लैमर दिखाना चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण से इंस्पिरेशन लेना सबसे अच्छा आइडिया है। वह हमेशा अपने लुक्स में क्लास, एलिगेंस और रॉयल फील देती हैं। उनके साड़ी स्टाइल्स को देखकर आप भी अपने रोजाना पहनने या खास मौकों के लिए परफेक्ट साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं। रॉयल और क्लासी लुक के लिए बहुत जरूरी है कि आपक रॉयल दिखने वाली साड़ी चुनें. इस आर्टिकल में हम आपके साथ दीपिका की कुछ बेहतरीन साड़ियां शेयर कर रहे हैं, ताकि आप भी ग्लैमर क्वीन जैसी दिख सकें.
ब्लू बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियां देखने में बहुत ही एलिगेंट लगती है. बनारसी साड़ी आप किसी भी इवेंट में पहन सकते हैं. दीपिका की यह ब्लू सड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज एक क्लासी लुक के लिए परफेक्ट हैं. बनारसी साड़ियों पर गोल्डन ज्वैरली बहुत प्यारी लगती हैं. आप बनारसी साड़ी के साथ जूड़ा बना सकती हैं या ओपन हेयर भी रख सकती हैं.
व्हाइट साड़ी

व्हाइट साड़ी आपको एक क्लीन और क्लासी लुक देती है. आप अपनी व्हाइट या क्रीम कलर की साड़ी को दीपिका की तरह से कैरी कर सकती हैं. व्हाइट साड़ी पर लाइट ग्रीन कलर का चोकर नेकलेस बहुत की एलिगेंट लग रहा है. आप इसके साथ फुल स्लीव का ब्लाउज भी पहन सकती हैं.
पिंक जॉर्जेट साड़ी

दीपिका का यह साड़ी लुक बिल्कुल महारानियों जैसा लग रहा है. साड़ी की ड्रेपिंग से लेकर नेकलेस तक हर चीज रॉयल लग रही है. आप भी इस तरह से साड़ी कैरी करके शाही लुक पा सकती हैं. दीपिका के इस लुक का सबसे सुंदर पार्ट है उनका लॉन्ग नेकलेस. आप भी इस तरह से नेकलेस जरूर पहनें.
ग्रीन बनारसी साड़ी

दीपिका पादुकोण हर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती है. यह ग्रीन बनारसी साड़ी भी एक शाही लुक पाने के लिए बेस्ट हैं. बनारसी साड़ी के साथ हमेशा हेवी नेकलेस ही पहनें. यह आपके पूरे लुक को कंप्लीट करता है.
पर्पल एम्ब्रॉयडरी साड़ी

पर्पल कलर बहुत ही वाइब्रेंट लगता है. यह सभी के ऊपर बहुत अच्छा लगता है, खासकर डस्की स्किन टोन पर. आप दीपिका की तरह एक पर्पल एम्ब्रॉयडड साड़ी भी पहन सकती हैं. इस साड़ी के साथ व्हाइट कलर की मोदी वाली ज्वैलरी बहुत ही खुबसूरत लगेगी.
यह भी पढ़ें- World के वो 10 रईस खानदान जिनके पास है कुबेर का खजाना, किस नंबर पर हैं Ambani और कौन है सबसे आगे!
