Rashmika Mandanna Saree Look for Wedding: आज हम आपके लिए रश्मिका मंदाना के ऐसे ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो साड़ी में आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे.
29 November, 2024
Rashmika Mandanna Saree Look For Wedding: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा हैं. उनकी खूबसूरती, फिटनेस और फैशन सेंस के फैन्स दीवाने हैं. रश्मिका हर लिबाज में बेहद हसीन दिखती हैं. खासकर साड़ी में तो एक्ट्रेस की अदाएं फैन्स की धड़कन बढ़ा देती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए रश्मिका मंदाना के ऐसे ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो साड़ी में आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे.
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
रश्मिका इस सेक्विन वर्क वाले ग्रीन ब्लाउज में अपनी अदाओं बेहद हॉट दिख रही हैं. इस स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज के साथ उन्होंने शिफॉन की डार्क ग्रीन साड़ी को पेयर किया. अगर आप साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो रश्मिका के इस ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.
बैक डीप नेक ब्लाउज
रश्मिका हाफ स्लीव्स वाले इस येलो ब्लाउज में हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं. इस बैक डीप नेक ब्लाउज को उन्होंने गोल्डन थ्रेड वर्क वाली शिफॉन साड़ी के साथ कैरी किया. साड़ी में अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक अचीव करना चाहती हैं तो रश्मिका का यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है.
बेलवेट ब्लाउज
रश्मिका स्वीटहार्ट नेक वाले इस महरून वेलवेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. हाफ स्लीव्स वाले इस ब्लाउज को उन्होंने मैचिंग शिफॉन साड़ी के साथ पेयर किया. अगर आप हल्की-फुल्की साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो रश्मिका के इस स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं.
डीप नेक ब्लाउज
रश्मिका गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस ग्रीन कलर स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज में सुंदर दिख रही हैं. बैक डोरी वाले इस डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने मैचिंग ऑर्गेंजा साड़ी को कैरी किया. अगर आप शादी-फंक्शन में अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने की चाह रखती हैं तो एक्ट्रेस की इस लुक से आइडिया लें.
हाफ स्लीव्स ब्लाउज
रश्मिका इस हाफ स्लीव्स वाले नेवी ब्लाउज में बेहद हसीन और ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. डीप गले के इस ब्लाउज को उन्होंनें मैचिंग प्रिंटेड साड़ी, ज्वेलरी और गजरे के साथ पेयर किया. अगर आप साड़ी में किसी अप्सरा जैसी दिखना चाहती हैं तो रश्मिका के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia की फिटनेस का सीक्रेट आखिर मिल ही गया, जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं परफेक्ट फिगर