Dupatta With Simple Suit : लड़कियों को खास मौके पर सूट पहनना बेहद पसंद होता है, लेकिन सूट के साथ Dupatta आपके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना देते हैं.
Dupatta With Simple Suit : लड़कियों को सूट पहनना बहुत पसंद होता है. लेकिन कई बार आपको पास केवल सिंपल सूट होते हैं. इसे परफेक्ट और हैवी बनाने के लिए लड़कियां Dupatta का यूज करती हैं. लेकिन अगर आप अपने सिंपल से लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत और क्लासी बनाना चाहती हैं तो दुपट्टा के ये डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं. तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको दिखाते हैं दुपट्टा के नए और रॉयल डिजाइन.
सिल्क दुपट्टा

सिल्क दुपट्टा का फैशन कभी खत्म नहीं होता है. ये आपके सूट को सिंपल के साथ-साथ रॉयल भी बनाते हैं. इसे आप शादी या रिसेप्शन जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं.
बांधनी दुपट्टा

हर लड़की के पास एक बांधनी दुपट्टा जरूर होगी. ये आपके सूट लुक में जान डाल देती है और आपको ग्लैमरस दिखाने में मदद करती है.
फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा पंजाबी सूट के साथ कमाल लगते हैं. फुलकारी दुपट्टों में कॉटन, चंदेरी, रेशम, खादी समेत और कई सारे कपड़ों पर रेशमी धागे से कढ़ाई की जाती है. इसमें कई रंगों से फूलों की कढ़ाई होती है.
बनारसी दुपट्टा

रंग कोई भी हो लेकिन बनासरी दुपट्टों की बात ही अलग होती है. ये दुपट्टे आपके सादे से सूट को बेहद ग्लैमरस लुक दे सकता है. आप इसे व्हाइट कलर के सूट के साथ बनारसी दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Bangles For Ethnic Wear: इस गणेश चतुर्थी चूड़ियों की खनक के साथ परंपरा से ट्रेंड को करें रौशन
