Covid-19 News : महाराष्ट्र में कोरोना-19 से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद लोगों के मन में घबराहट होने लग गई है. हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है.
Covid-19 News : देश में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है और विभिन्न राज्यों से सक्रिय मामले भी सामने आए हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले से खबर सामने आई है कि कोविड-19 की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा वायरल संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ठाणे नगर निगम ने बताया कि शहर में कुल 18 सक्रिय मामले हैं जिनमें से करीब एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य लोगों को घर में आइसोलेट किया गया है. फिलहाल के लिए सभी सक्रिय मरीजों की हालत स्थिर बताई गई है. ठाणे नगर निगर की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है और उसमें लिखा कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक व्यक्ति की कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज में अन्य बीमारी की वजह से मौत हो गई.
19 बिस्तरों का वार्ड बनाया गया
वहीं, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि मधुमेह संबंधी जटिलताओं के कारण गुरुवार को भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात को उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया. उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पताल में 19 बिस्तरों वाला वार्ड भी बनाया गया है और यह आरटी-पीसीआर परीक्षण सुविधाओं से सुसज्जित है. इसके अलावा स्थिति को समझने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई है. दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है और कोविड-19 जांच किट आसानी से उपलब्ध नहीं है. नगर निकाय ने यह भी आश्वसन दिया है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
गाजियाबाद और नोएडा में मिला मरीज
बता दें कि गाजियाबाद में कोविड-19 का पॉजिटिव केस मिलने के बाद नोएडा में भी दस्तक दे दी है. नोएडा में एक 55 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और उसमें कुछ मामूली से लक्षण हैं. महिला अपना इलाज कराने के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंची थी जहां पर उसका सैंपल टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया और रिपोर्ट में पाया गया कि महिला पॉजिटिव है. फिलहाल के लिए बुजुर्ग महिला को होम आइसोलेशन के लिए कह दिया गया है. नोएडा में पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और अब इस मामले में विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही महिला के परिवार वालों का भी सैंपल लिया गया है और उनका चेकअप किया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग मरीज की हिस्ट्री से जानने की भी कोशिश कर रही है. इसके अलावा टेस्टिंग की भी संख्या बढ़ाई जा रही है और लोगों से अपील की है कि घबराने की कतई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें- नकली कैंसर दवा रैकेट का मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, तीन साल से पुलिस को दे रहा था चकमा